मंगलवार, 19 जून 2012

anjani dohavali

यह पुस्तक 'अंजनी दोहावली', अंजनी कु0 शर्मा का अंगिका में दोहे का किताब है, जिसमे करीब 300 से ऊपर दोहे है l 
इस किताब के बारे में डॉ0मनाज़िर आशिक हरगानवी, प्रो0 स्नातकोत्तर उर्दू बिभाग ,ति0भा0 भागलपुर विश्वविद्यालय ने कहा है की अंजनी कुमार शर्मा गीत ,ग़ज़ल ,कविता और दोहे लिखकर हिंदी और अंगिका के साहित्य को माला -माल कर रहे हैं l शर्मा के दोहे में दिशा और दर्शन स्पष्ट है , बृहत्तर मानवता के लिए प्रतिबद्ध हैं l चुनोतियों के प्रतिकार में खड़े हैं , ताजगी और जीवन रस को बचाने में लगे हुए हैं , पुरानी पीड़ी  के कवियों ने जैसे दोहे लिखे हैं उनसे भिन्न  दोहे अंजनी  कुमार शर्मा ने लिखे हैं l बदलाव के भावी लक्षण भरे ये दोहे अंजनी कु0शर्मा को नया पहचान देते हैं l                          

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें