मेरे पिताजी स्वर्गीय सत्यदेव शर्मा गांव के हूर,नूर और जनक थे। गांव में मिडिल स्कूल,उच्च विद्यालय और गर्ल्स ट्रेनिंग स्कूल बनवाये। गांव और समाज के लिए बहुत कुछ किये। बिहार के पहले राष्ट्रपति पुरष्कृत प्रधानाध्यापक थे मिडिल स्कूल के। राष्ट्रीय स्तर के शिक्षकों में इनकी गिनती थी। अब सुल्तानगंज में पुल बन रहा है गंगा पर जिसका जीरो माइल मेरे ही गांव तिलकपुर में ही बनेगा,गोलम्बर भी बनेगा। हम चाहते हैं इनका स्टैचू गोलंबर में स्थापित हो एक प्रेरणा श्रोत के रूप में। इसके लिए सरकार को पत्र भी लिखा जायगा अलग से लेकिन मित्रों से भी निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा समर्थन के लिए लाइक करें और विचार व्यक्त करें ताकि सरकार पर दबाब बनाया जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें