मंगलवार, 17 जुलाई 2012

paryavaran

वायुमंडल में विद्दमान ओजोन परत में छेद  हो गए हैं l प्रथ्वी का तापमान बढ रहा है , ध्रुव प्रदेशों की वर्फ पिघल रही है , समुंद्र  का जलस्तर बढ रहा है l बेमौसमी वारिश हिती है , कभी अतिवृष्टि तो कभी सुखा l समुंद्र के किनारे के वृक्षों को काटने से चक्रवात अधिक विनाशकारी हो गया है l विश्व पर्यावरण दिवस आ रहा है , समस्याओं से जूझने का हल निकालें नहीं तो वह दिन दूर नहीं जब हमलोग प्रकृति के आगोश में समां जायेगें l 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें