बुधवार, 19 नवंबर 2014

shadi par gazal----------------------

२०/११/१४ को दोस्त की शादी में एक अरसे के बाद  बारात में भागलपुर आये तिलकपुर से। बचपन के सभी मित्रों का मिलन समारोह था एक  तरह से, अच्छा लगा। गुप्ता विवाह भवन, मिरजानहाट,  भागलपुर के एक कमरे में चुटकलों का दौर चला।  एक से बढ़कर एक चुटकलों ने सबको हँसते हँसते लोट पॉट कर दिया। इसी दरम्यान शादी पर एक ग़ज़ल भी सुनाया जो सुल्तानगंज के अपने अक्षया मेडिकल हॉल में बैठे बैठे बनाया। संयोगवश लड़की के पिता भी मेरे दोस्त ही थे। ग़ज़ल इस प्रकार है ---
दो दिलों को जोड़ता है मगर गहराई से शादी 
एकता की पेश करता बरबस नमूना ही शादी 
अजनवी औ गैर कैसे हो रहे है आपस में एक 
शक्तिशाली है शिव ,काली से यहाँ ज्यादा यह शादी 
नारियों को ही बढ़ाने का यही मंत्र है बस
घर गृहस्थी  ही खिलाने का इक किरण है यह शादी 
आप आये हम सभी आये गले भी मिले इस जगह 
काम भी करता मिलाने का यही तो बरबस शादी 
वर-बधू को आशिर्वाद मिलता इसी में लोगों का 
दीर्घायु ही बनाता  अंजनी दोनों  को शादी    

बुधवार, 24 सितंबर 2014

sabji bhi ab mom daid karne lagi------------

सब्जी भी मॉम-डैड करने लगी 
एक दिन पत्नी ने कहा -
टहल कर लौटियेगा लेते आइयेगा तरकारी
तब न करेंगे नाश्ता की तैयारी 
नहीं तो होगा आज उपवास 
करियेगा नहीं हमसे तब वकवास
झोला और पैसा लेकर
पहुँच गया सब्जी बाजार
चक्कर लगाया आर-पार
नहीं पटा कहीं भाव
डलिया में सब्जी दे रहा था ताव
प्याज नौ रूपये पाव
साग में लग गया आग
मन भिन्ना गया जब
एक बालक ने दिखाया सड़ा गला पालक
सोचे टमाटर का सलाद बनाकर करेंगे नाश्ता
लेकिन उससे तो पेट्रोल ही है सस्ता
बढ़ गया मुझको झरकी
गोभी दिखा दिखाकर ललचाने लगी जब लड़की
बीस रुपया किलो बिकता है परोल
मूछ टेरता है डलिया में ओल
जो बना है सबसे चालू
वह तो है सबका राजा आलू
रामरस रंग में लगता है पीला-पीला
खरीददार का क्यों न हो अंटी ढीला
जैसे-जैसे सब्जी बदल रही है चाल
उधर मुसकता है दूकान में दाल
मंहगाई ने सच में तोड़ दिया है सीमा
फांके-फांके बिकता है कदीमा
मत पूछो कच्चे चने की कीमत
सौ रूपये में मील जाय समझो गनीमत
कमीना बन गया है सोजीना
सब्जियों के बीच में हो गई है मुछों की लड़ाई
साक्षरता ने कर दी है चढाई
झिंगली बीस तो बैगन तीस
सब्जी की दबंगई देखकर बढ़ जाता है रीस
मन करता है चल दें करके कीस
भिंडी, परवल, कटहल बना है शो पीस
मीरा का तान छेड़ता है खीरा
भाव देखकर छोड़ दिया करेला का झमेला
बाबा रामदेव ने तो बढ़ा दिया है कद्दू का भाव
जिसके प्रति बढ़ गया है सबका चाव
सुई से ही फड़ता है और सुई से ही बढ़ता है
शिमला मिर्च, लहसून और आदि
लगता है पहनकर बैठी है खादी
सब्जी भी अब मॉम-डैड करने लगी
हिंदी छोड़कर अंग्रेजी बोलने लगी
इसी की करदानी से तो आया अब जंक फ़ूड
बिगड़ गया है घर-घर का मूड
अंत-अंत में मेरे साथ हो गई लाचारी
खरीद लिया पाव भर गेनाड़ी
मोल-भाव से नाड़ी भी गया सटक
भनसा में जाकर झोला दिया पटक
ई0 अंजनी कुमार शर्मा,सियारामनगर, भीखनपुर,
भागलपुर -812001

सोमवार, 22 सितंबर 2014

vilaval bhutto-----------

बेनज़ीर भुट्टो और जरदारी  का लाडला अब पाकिस्तान  की सत्ता को हथियाने के लिए कश्मीर अलाप शुरू कर दिया है। क्योंकि उसके पास मुद्दा कुछ भी नहीं है। वह तो यह भी नहीं कह सकता है की सत्ता मिलते ही पाकिस्तान से आतंकवाद खत्म कर दिया जायगा। वह तो आतंकवाद से सांठ -गांठ कर जी रहा है। कश्मीर का मेनिया इस कदर वहां के नेताओ और लोगों में घर कर गया है कि जो भी नेता कश्मीर-कश्मीर करना शुरू कर देता है उसको लाभ मिलने लगता है। लेकिन विलावल भुट्टो इस मुद्दे को उठाकर क्या राष्ट्रपति बन जायगा और कश्मीर हथिया लेगा? असंभव, क्योंकि पाकिस्तान तो खुद अपने आंतरिक कलह में उलझा हुआ है। कश्मीर अलाप ने ही तो पाकिस्तान को गर्त में पहुंचा दिया है। शुरू से ही भारत से उलझकर वह विकाश से कोसों दूर चला  गया है। अब भी उसको चेत जाना चाहिए और भारत से दोस्ताना संबंध बनाकर पाकिस्तान को सही दशा और दिशा प्रदान करने की चेष्टा करनी चाहिए। 
ई0 अंजनी कुमार शर्मा, सियारामनगर, भीखनपुर, भागलपुर -812001    

रविवार, 27 जुलाई 2014


जिला प्रशासन भागलपुर द्वारा सुल्तानगंज से करीब 10 किलोमीटर दक्खिन घांघी बेलारी में विशाल कांवरिया शिविर में शनिवार देर शाम प्रसिद्ध गायक अनूप जलोटा ने एक के बाद एक गीत प्रस्तुत किये। श्री जलोटा के गीतों पर हज़ारों कांवरियों व स्थानीय लोग झूमने को विवश हो गए।  बाद में परिसदन में अंगिका के प्रति हमदर्दी जताते हुए कहा कि अंगिका की शुद्धता पर काम होना चाहिए। आजकल भोजपुरी पूरी तरह से छा गया है किन्तु  अंगिका में कम काम हो रहा है। यूपी , बिहार , झारखण्ड  में इसपर खासकर शुद्धता से काम किया जाय  तो इसका काफी विकाश होगा। भोजपुरी के साथ इसका सम्मिश्रण  होने से संगीत के क्षेत्र में अंगिका की पकड़ नहीं हो पा रही है। 

बुधवार, 9 जुलाई 2014

bazat par gazal----

ग़ज़ल 
रेल बजट ने छकाया है 
सपना सुन्दर दिखाया है 
यह हाथी दाँत लगता है 
तेल घिसकर चमकाया है 
बुलेट गाड़ी चलेगी कब 
घर घर लोग भरमाया है 
भागलपुर को मिला है क्या 
सबके सब तिलमिलाया है 
इसने सौदा किया है बस 
गौड़ा ही बस समाया  है
नाखुश होकर करोगे क्या 
अंगद तूने बनाया है 
आस बहुत था बजट से क्यों 
साले  साल बहलाया है  
लात लगे मंहगाई का
सबका ही ठोस काया है 
देखो अब अंजनी आगे 
तुमने सर क्यों खपाया है  

सोमवार, 30 जून 2014

samved------------------

संवेद और पुष्पक 
एक पत्रिका संवेद , पाया हाथों हाथ 
डाक से पाया पुष्पक , जो है इसके साथ 
कालजयी औ अहिल्या , संपादक वेजोड़ 
योगदान साहित्य में , देते तावड़तोड़ 
एक उत्तर दूजा दक्षिण, पर मकसद है एक
हिंदी के प्रसार में , काम किये है नेक 
भरे है हर पन्ने में , रसगंध औ पराग 
रचनाओं में सजल है , है सौन्दर्य अनुराग
दोनों के दोनों यहाँ , लगती कितनी पुष्ट 
पाठकवृंद पड़कर ही , होते है संतुष्ट   

शनिवार, 28 जून 2014

chakore------------

अंगिका के विद्वान हैं जो करीब 45 साल से अंग माधुरी पत्रिका अंगिका में निकाल रहे है पटना से इनपरमैं अपना उद्गार व्यक्त कर रहा हूँ अंगिका ग़ज़ल से ---
           ग़ज़ल 
सोच औव्वल, आकर्षक अंदाज जिनकs
आय तक नै लेलकै सरताज जिनकs 
सिर्फ चकोर करै अंगिका बस अंगिका ही
छै हमेशा ही पक्षधर समाज जिनकs
नौकरी के साथ ही बनलै पुजारी 
नाम लै छै लोग दूरदराज जिनकs
जिन्दगी भर काम करने छै जगी क'
आसमानs क' छुव' क' राज जिनकs
सब दिन बिना लोभ के काम करने छै 
गूंजते रहतै यहाँ आवाज जिनकs
एक अरसा सें पत्रिका निकलवाव' 
अंगभाषा नें करै छै नाज जिनकs
छै युवा रं के यहs वय  में लगै छै 
कोय नै छै ज' लगै नाराज जिनकs  

गुरुवार, 29 मई 2014

irani vivad--------------

स्मृति ईरानी पर वेवजह टूल पकड़ाया जा रहा है। भारत के संविधान में किसी एमएलए, संसद और मंत्री के लिए कोई डिग्री होने की सीमा निर्धारित नहीं की गई है। अनपढ़ भी मंत्री बन सकता है। जहाँ तक ईरानी की बात है वह तो कलाकार है, अच्छी वक्ता है। ऐसे लोगों का सोच बड़ा होता है , ऐसे लोगों की दक्षता पर सवाल उठाना न्यायसंगत नहीं है।

शनिवार, 17 मई 2014

lahar----

मोदी की लहर इतनी थी की जिसने भी क्षेत्र का चेहरा कभी नहीं देखा वह जीत गया। आप ने हर जगह मेहनत किया पर कही नहीं जीता पर पंजाब ऐसे विकसित प्रदेशों में चार सीट मिल गया। लेकिन लहर तमिलनाडु , केरल, बंगाल , ओडिसा आदि में मोदी का लहर नहीं चला। अंग प्रदेश में कई जगहों में जैसे भागलपुर , सहरसा ,पूर्णिया , मधेपुरा , कटिहार ,अररिया , किशनगंज , बांका में मोदी जी ने चुनाव प्रचार जोरों से किया फिर भी बीजेपी को जीता नहीं सके। लेकिन यह समझ के परे है की कौन सी अदृष्य शक्ति बीजेपी को आश्वस्त बना दिया था मतगणना के पहले की भारी मतों से बीजेपी जीतेगी। यह मोदी लहर था या एंटी कांग्रेस लहर या अम्बानी -अडानी का खेल या ब्लैक मनी का खेल , या और कोई अजनवी खेल। कुछ तो है जरूर जो हमारे ऐसे इंसान के समझ के परे की बात है। खैर मोदी जी अब पीएम बनेगे इसके लिए मेरी ओर से हार्दिक बधाई।

janadhar----------

अंगप्रदेश और कोसी क्षेत्र में बीजेपी को एक भी सीट नहीं मिलना क्या साबित करता है ?गलत वादे और छलने वाली भाषा । याद करिये जब सुशील मोदी भागलपुर से खड़े हुए थे तो कहा था जीतने  के बाद भागलपुर को उपराजधानी बनाएंगे। लेकिन जीत कर गए और उपमुख्यमंत्री भी बन गए , उपराजधानी बनाने की बात तो उनके जेहन में एक बार भी नहीं आया। उसके बाद शाहनवाज हुसैन जी आये।  उनको वोट लेने के लिए  कहना पड़ा कि मैथिली को हमने ही अष्टम सूचि में करवाया , अंगिका को भी करवाएंगे। संसद में इसके लिए उन्होंने आवाज भी उठाया। लेकिन उनकी सरकार नहीं थी लेकिन वोट तो किसी बहाने लेना था न ? अब उनकी सरकार केंद्र में बहुमत के साथ आ गई।  अंगवाशी यही उम्मीद लगाकर बैठे है की इस बार अंगिका अष्टम सूची  में आ जायगी। तीसरी बात यह है की दस साल से शाहनवाज हुसैन भागलपुर से हवाई सेवा के लिए आवाज उठाते रहे है पर सफल नहीं हो सके। लेकिन इसके नाम पर कड़ोरों रूपये चहरदीवाली और ट्रैक के नाम पर खर्च हो चूका है।  अब इन वादों पर पहल होनी चाहिए केंद्र सरकार द्वारा तभी फिर बीजेपी का जनाधार इन क्षेत्रों में वापस आ सकती है। नहीं तो यही कहा जायगा चार दिन की चांदनी फिर अँधेरी रात।  

गुरुवार, 1 मई 2014

gazal--------------

चुनाव का पहर 
घर घर मे लहर 
सुनामी का डर 
काँप रहा  शहर 
हर तरफ़ नेता 
उगल रहा जहर 
आयगा बनकर 
चुनाव इक कहर 
ठग रहे नेता 
सुना  सुना बहर 
सड़क पर वाहन 
घोल रही जहर 
इनके दोष से 
सूख गई नहर 
वोट के पहले 
ठहर जरा ठहर 
ई0 अंजनी कुमार शर्मा ,भागलपुर 
मो 0 -07870825272 ,0 9835092904 

सोमवार, 31 मार्च 2014

रेस में बहुत घोड़े होते है पर जीतता कोई एक है। डॉ योगेन्द्र को अंततः भागलपुर लोकसभा सीट से टिकट मिल गया अंतिम समय में। लोगों में काफी निराशा थी कि कहीं यह सीट खाली न चला जाय। नॉमिनेशन का अंतिम समय 4 अप्रैल है। योगेन्द्र एक ईमानदार व्यक्ति है , प्राध्यापक हैं  और साहित्यकार भी है।  राजनीति से जुड़े हुए है बहुत पहले से।  अंगिका के लिए भी कुछ करने कि लालसा उनके मन में शुरू से है। उनको हार्दिक बधाई साथ ही भागलपुर कि जनता से आग्रह भी है कि वो एकजुट होकर वंशवाद , भ्रष्टाचार , आतंकवादी ,मँहगाई ,वेरोजगारी , साम्प्रदाइकता के खिलाफ  देकर डॉ योगेन्द्र को विजयी बनावें। ई0 अंजनी कुमार शर्मा , वेबसाइट मेनेजर आप भागलपुर  

शनिवार, 22 फ़रवरी 2014

22/2/14 ko aap ka loksabha interview-----------

कल २२/२/१४ को पटना में लोकसभा के लिए आप प्रत्यासियों का साक्षात्कार था। अधूरे फॉर्म वाले को मैसेज नहीं दिया गया लेकिन अधूरे फॉर्म वाले को जिनकी संख्या ज्यादा थी उनका  भी साक्षात्कार लिया गया यह एक तरह से ठीक ही हुआ। लेकिन कितना तबज्जो मिलेगा भविष्य में यह समय ही बतायेगा।  इसमें कुछ बातें मेरे मन में हिचकोले खाती रही पुरे दिन पटना में जिसको बता देना उचित समझता हूँ पार्टी हित के लिए।  
१ )अधूरा फॉर्म इसलिए की प्रत्येक बिधानसभा से १०० प्रस्तावकों का आभाव। मान  लिया जाय किसी  लोकसभा में ६ बिधान सभा है तो कम से कम ६ सौ प्रस्तावकों  का नाम, हस्ताक्षर होना चाहिए। ६ सौ से हस्ताक्षर ले लिए  तो क्या लोकसभा के सारे  वोट वटोर लिए जायेंगे ? यह कुछ अटपटा सा लगता है। हमको नहीं लगता है किसी ने सही प्रस्तावकों को भरा होगा एक तरह से धूल झींकने का ही काम  किया गया होगा प्रत्यासियों द्वारा । होना तो यही चाहिए कैंडिडेट का चरित्र , शिक्षा ,पार्टी से प्रेम , सोच और ईमानदार  व्यक्ति को प्रत्यासी बनाया जाना चाहिए। नहीं तो यह खुद एक भ्रष्टाचार को जन्म देता है। 
२)ऐसा इसलिए हुआ या हो रहा है की प्रोफेसर लाइन ज्यादा हॉबी है आप में। सरकारी कॉलेजों  के प्राध्यापक पढ़ाई कम और राजनीति में ज्यादा लिप्त रहते है लेकिन दरमाहा दुनियाभर का है। क्या यह भी भ्रष्टाचार के दायरे में नहीं आता है ?
३) साक्षात्कार के समय मुझसे पहला प्रश्न किया गया -आप अभियंता है पार्टी में पुल बनाना है क्या ?अब जनाब को यह नहीं मालूम कि आप के संस्थापक संयोजक अरविन्द केजरीवाल अभियंता हैं। बिहार को चमकाने वाले नीतीश कुमार भी एक अभियंता है। अगर इस तरह कि उटपटांग बातें  होती रही पार्टी में तो पार्टी का कार्य कैसे आगे बढ़ेगा ? ई० अंजनी कुमार शर्मा, आप       

शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2014

kavita chor chor--------------

चोर चोर मौसेरा भाई 
सबको लत है खाने की  मलाई
भ्रष्टाचार के गोद में बैठकर करते हैं जनता की भलाई 
इसी सिद्धांत को मानते है दोनों भाजपा और कोंग्रेस आई 
कैसे बनते हैं वेवकूफ इनके कारण देश में ईमानदार 
दोनों पार्टियों ने मिलकर खा गई दिल्ली सरकार
सौतन की तरह करते हैं व्यवहार  
स्वार्थ सिद्धि में हो गई दिल्ली की जनता लाचार
केजरीवाल के आने से इनको दिखाई पड़ने लगा जेल 
अब पता चला दोनों में कितना था मेल 
साठ वर्षों से चल रहा था आँख मिचौनी का खेल
अब तो देख लिया सबने बेईमानों की बेईमानी
जिनका तोंद बड़ा दिए हैं मुकेश अंबानी
अगले चुनाव में अब होना ही है इनको पानी पानी 
ई0 अंजनी कुमार शर्मा ,आप 
सियारामनगर ,भीखनपुर ,भागलपुर -812001  

बुधवार, 12 फ़रवरी 2014

jhadu yatra--------------------

15 फरवरी से झारु यात्रा पूरे देश में आप का शुरू हो रहा है। आज़ादी के बाद से भ्रष्ट नेताओं ने मिलकर इस कदर देश को लूटा है जिसका हिसाब नहीं है। जनता को वेवकूफ बनाया है और बना रही है। संविधान को ताक पर रखकर अपने स्वार्थ के लिए मनमुताविक कानून बनाया है। अगर एक ढेला भी कहीं फेका जाय तो वह भ्रष्टाचारियों के देह पर गिरता है। इसी व्यवस्था परिवर्तन के लिए तो केजरीवाल जी लड़ रहे है लेकिन इनके खिलाफ ही सभी पार्टियां लामबंध हो गई है। क्योंकि बड़ी पार्टियां वही घिसी पिटी राजनीति में विश्वास करती है। झाड़ू हर घर कि निशानी है, हर घर में सवेरे-सवेरे चलती है लेकिन असली झाड़ू यात्रा तो 15 से पुरे देश में चलेगी भ्रष्टाचारियों के खिलाफ। इसके लिए ही आज बैठक हो रही है आमंत्रण होटल भागलपुर में। क्या निर्णय होता है बाद में पता चलेगा लेकिन यह यात्रा पंचायत स्तर से शुरू होनी चाहिए और जमकर होनी चाहिए। ई0 अंजनी कुमार शर्मा ,आप भागलपुर।     

मंगलवार, 11 फ़रवरी 2014

aap----------

उनको गाड़ी में सूचित कर दिए थे फ़ोन से की मै पटना आ रहा हूँ। मै अशोक के साथ गांधी मैदान गया तो देखा आप की बैठक चल रही है, 25 -30 लोग थे , सबके माथे में आप की टोपी थी बीच मे चौधरी जी बैठे थे। सबसे मेरा परिचय करवाया चौधरी जी ने। मैंने पूछा स्वराज की पुस्तक है ? जवाव मिला नहीं। लेकिन एक आदमी उसमे से बोला कि मैदान के उत्तर और पूर्व छोड़ पर पुस्तक मिल रही है। हम दोनों तुरंत उस छोड़ पर गए। सचमुच स्वराज पुस्तक मिल रही थी। उचित दाम पर दो पुस्तकें खरीदी फिर दोनों ने एक एक टोपी लेकर माथे पर रखा और दोनों ने स्वेटर में बैच भी आलपीन से खोंसा। बेचने वाली से परिचय भी हुआ। उसका नाम रेखा मोदी था जो पूर्व मंत्री सुशील कुमार मोदी की बहन थी। कर्मठ और जुझारू महिला लगी। हमलोग फिर टोपी और बैच लगाकर ही पैदल पाँच किलोमीटर तक चले। रिक्सावाला , ठेलावाला, दुकानदार सबों ने खूब इज्जत किया। किसी किसी को ई -मेल अपना दिया ऑन लाइन सदस्य बनने के लिए तो किसी को टाँफ़ियां भी दिया। लेकिन पटना की गलियों में आप का एक तरह से प्रचार भी कर दिया। ई0 अंजनी कुमार शर्मा, आप

रविवार, 2 फ़रवरी 2014

kahol rishi-----------------

यह पुस्तक डॉ विद्या रानी द्वारा लिखी गई है कलोल ऋषि पर। कलोल ऋषि के नाम पर ही कहलगाँव पड़ा। पौराणिक कथा पर आधृत यह उपन्यास 128 पृष्टों का है जो समीक्षा प्रकाशन से छपी है। इसी कलोल ऋषि का लड़का अष्टावक्र था जिन्होंने अपने पिता को छुड़ाने के लिए राजा  जनक से तर्क वितरक किया था।कहोल और अष्टावक्र का जिक्र महाभारत में भी है। कहोल कहल से बना है जिसका अर्थ होता है ताप। यही कारन है की इसी कहल को सार्थक करने के लिए यहाँ थर्मल पॉवर बना है। ई० अंजनी कुमार शर्मा  

शनिवार, 1 फ़रवरी 2014

saraswati-----------------

विद्या और ज्ञान की देवी सरस्वती के आह्वान का पर्व कल 4 /2 /14 को है। आज हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती देश के पुनर्निर्माण की है, देश में व्याप्त जड़ता को तोड़ने की है ,नए भारत के निर्माण में ज्ञान कि भूमिका का सवाल है। मुक्त ज्ञान से ही बनेगा नया भारत। जरा इन पर विचार करें। 1 )हर लब आज़ाद हो। 2 )हर हाथ में कम हो। 3 )स्त्री की सुरक्षा व गरिमा की गारंटी। 4 )भ्रष्टाचार मुक्त भारत। 5 )आखिरी आदमी का ख्याल।  ई०  अंजनी कुमार शर्मा 

tarkash----------------

कैप्शन जोड़ें
कैप्शन जोड़ें



तरकश, यह काव्य संग्रह जौनपुर (यू पी ) से छपकर आयी है।  इसमें ७१ रचनाकारों कि रचना छपी है। पृष्ट -९९ पर मेरी रचना 'भागलपुर कि दामिनी छपी है।  १४३ पृष्टों का यह काव्य संग्रह इसलिए महत्वपूर्ण है की इसमें गोपाल दस नीरज, दुष्यंत कुमार, जावेद अख्तर, शहरयार, डॉ बशीर बद्र , निदा फाजली, प्रोफ़ेसर वशिष्ट अनूप, अनिरुद्ध सिन्हा,  दिनेश तपन, कैलाश झा किंकर के अलावे अच्छे अच्छे  साहित्यकारों को शामिल किया गया है। शुरू में साहिल जौनपुरी कि ये ग़ज़ल मन को झकझोरती ही नहीं है वरन कुछ सीख अवस्य देती है। ई० अंजनी कुमार शर्मा (अंगिका -हिंदी साहित्यकार) 

26 jan.------------------



आम आदमी कर्यालय (वेबसाइट मेनेजर ) सुल्तानगंज, भागलपुर में 26 जनवरी को झंडा फहराया गया।  एक मज़दूर दिनेश मंडल ने झंडा फहराया।  राष्ट्रीय गीत गया गया और बच्चों के बीच टॉफी बाँटी गयी। इस अवसर पर अवकाश प्राप्त शिक्षक श्री दयानंद शर्मा , संतोष कुमार ,तिलकपुर ग्रामीण पोस्टमास्टर श्रीमती किरण कुमारी शर्मा , वेबसाइट मैनेजर आप अंजनी कुमार शर्मा , दिनेश मंडल, दिलीप मंडल, पप्पू मंडल , भोला पासवान, फिरोज, निरंजन पासवान, जीतू पासवान, बिजय मंडल, अशोक मंडल, पप्पू पासवान आदि मौज़ूद थे। ई ० अंजनी  कुमार शर्मा , आप , भागलपुर    

बुधवार, 22 जनवरी 2014

patra--------------

ये कैसी दिल्ली पुलिस और कैसी केन्द्र सरकार। देश की राजधानी में खुले आम
विदेशी महिलाएं वेश्यावृत्ति का धंधा कर रही है, विदेशी पुरूष जो बिना
वैध वीजा के नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहे हैं। उन्हें जनता की शिकायत
पर पकड़वाने गए दिल्ली के गृहमंत्री तक के आदेश पुलिस नहीं मान रही थी।
उल्टे उन विदेशी महिलाओं के कहने पर जो कि खुद अवैध तरीके से भारत में रह
रही है, जिनके पास कोई कानूनी अधिकार नहीं है के बावजूद पुलिस एफआईआर तक
दर्ज करने से नहीं चूकी। लगता है कांग्रेस और केन्द्रीय गृहमंत्री सुशील
कुमार शिंदे की मति भ्रष्ट हो चुकी है। अब कांग्रेस और उनके कर्ताधर्ताओं
को भगवान भी नहीं बचा सकता। इस देश की जनता और मीडिया को भी अब यह सोचना
होगा कि इस तरह के विदेशी लोगों को सपोट कर कांग्रेस सरकार क्या साबित
करना चाहती है

patra---------------

वो (कांग्रेस) इसलिए चिल्ला रहे हैं कि उनकी 60 साल की सत्ता हाथों से
फिसल रही है। ये (भाजपा) इसलिए चिल्ला रही है कि इस बार उन्हें सत्ता
हासिल हो रही थी,लेकिन आम आदमी पार्टी उसे लगातार सत्ता से दूर धकलती हुई
नजर आने लगी है। भाजपा के कांग्रेस से इतना डर नहीं लग रहा है जितना आम
आदमी पार्टी की लगातार बढ़ रही लोकप्रियता से लग रहा है। कांग्रेस और
भाजपा दोनों ने ही सत्ता का देश में ऐसा आभा मंडल कायम कर दिया कि आम
आदमी को लगने लगा कि नेता को सबकुछ (भ्रष्टाचार, बेईमानी) करने का अधिकार
है। यही वजह है कि अरविंद केजरीवाल जी की सादगी, इमानदारी और आम आदमी
होने की छवि और उस पर आम आदमी की ही तरह से काम करने की शैली ने कई
प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों तक को हिला रही है। आप के देखा देखी चाहे
राजस्थान हो या मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ हो या महाराष्ट्र, सबके सत्ताधारी
दल अब जनता के बीच जाने, सस्ती बिजली, पानी देने की योजनाएं बनाने में
जुटे हुए हैं। कोई इन से पूछे की भई इतने सालों तक कहां गए थे, तब जनता
उन्हें याद नहीं आई। अब अचानक यह जनप्रेम उनमें कैसे उमड़ रहा है। नेताओं
को दोगलापन देखा, सुना,लेकिन इतना गिरा हुआ होगा यह आम आदमी पार्टी ने
बताया कि अब तक देश में शासन करने वाले लोग निहायत ही गैर जिम्मेदाराना
तरीके से आम जनता को बेवकूफ बना रहे थे। अब जबकि उनकी पोल खुलने लगी है
तो पूरी राजनीतिक जगत में भगदड़ मची हुई है। अब सब भेड़िये मिलकर एक शेर
का शिकार करने पर तुले हुए हैं, लेकिन वो यह नहीं जानते कि भेड़िये कभी
भी शेर का शिकार नहीं कर सकते, अलबत्ता अपनी खीज मिटाने के लिए सब मिलकर
हुआं, हुआं चिल्ला सकते हैं, जैसे की दो दिनों से मीडिया में कांग्रेस और
भाजपा अरविंद भाई के धरने को लेकर चिल्ला रहे हैं।

रविवार, 19 जनवरी 2014

aap zonal baithak-------------

आज दल्लू बाबू धर्मशाला, भागलपुर में आप का जोनल सम्मलेन हुआ। प्रभारी श्री सोमनाथ भारती पधारे थे। उनके साथ और भी आप के लोग बाहर से आये थे। भागलपुर के संयोजक श्री अजित कु० सिंह , बांका के संयोजक श्री अश्विनी पंडित , मुंगेर के संयोजक श्री दिनेश सिंह , आप के जोनल सचिव श्री बांके बिहारी के अलावे कई लोगों ने अपने विचार व्यक्त किये, उपलब्धियों को गिनाया । श्री सोमनाथ जी ने आप का सिद्धांत और लोकसभा चुनाव के बारे में तथा उसकी रणनीति के बारे में विस्तार से बताया। आप का सही रूप लोगों के मानस पटल पर रखा। उसके बाबजूद जाते जाते कुछ लोगों ने वर्त्तमान कमिटी के बारे में शिकायत कि जिसके जबाब में उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान चलाने के लिए बैनर लगा सकते है पर बैनर में अपना फ़ोटो तथा संयोजक नहीं लिख सकते है। सदस्य तो मोबाइल और ऑन लाइन से भी बना सकते है। उन्होंने यह भी कहा कि कम से कम १ लाख और बड़े जगहों के लिए कम से कम २ लाख सदस्य बनाना जरुरी है।

suchitra sen--------------

आज सादगी एवं बेमिसाल सौन्दर्य की मलिका सुचित्रा सेन चली गई । अदभुत मुस्कान की स्वामिनी, गज़ब की अदाकारा । पाब्ना, बंग्लादेश में 6 अप्रैल 1931 को जन्मी सुचित्रा जी ने लगभग 67 फिल्में की । हिन्दी में दिलीप कुमार के साथ पारों बनकर देवदास फिल्म को अमर बना दिया । रहे ना रहे हम महका करेंगे.. देखने में भोला है दिल का सलोना.. जैसी यादगार गाने हमेशा उनकी याद दिलाते रहेंगें..उनकी कला में वास्तिविकता थी जो हर दर्शक का मन मोह लेती थी।  उन्हीं कि लड़की मुनमुन सेन है जो माज भी सिनेमा में कार्यरत है और सुचित्रा कि यद् ताज़ा करती है। 

बुधवार, 8 जनवरी 2014

aap-------------------

आम आदमी पार्टी कार्यालय गाज़ियाबाद में तोड़ फोड़ हुई जिसकी घोड़ निंदा कि गई बांका और भागलपुर में। खिसियाई बिल्ली खम्भा नोचे वाली कहावत है यह। क्योंकि लोग देख रहे है कि केजरीवाल 6 महीने में मुख्यमंत्री हो गए तो अगले 6 महीने में कहीं प्रधानमंत्री न हो जाये ? लेकिन छवि तोड़ने वाले पार्टियों कि घटती है न कि आप की। अभी तो आप की हवा धीमी धीमी चल रही है बिहार और यु पी में लेकिन आप का बबंडर 6 महीने के अंदर उठने लगेगी यहाँ भी  इसमें कोई संदेह नहीं है। ई0 अंजनी कुमार शर्मा , वेबसाइट मेनेजर भागलपुर।   

prachi---------------

यह प्राची पत्रिका का जनवरी 2014 अंक है जो जबलपुर से निकलती है ।  पृष्ठ 64 पर मेरी लघुकथा अंध विश्वास छपी है।  इसके अलावे कई पत्रिकाओं में मेरी  रचनाएं छपी है जैसे सुमन सागर आदि। 
यह शब्द प्रवाह पत्रिका का जुलाई -सितम्बर 2013 अंक है। यह पत्रिका उज्जैन से निकलती है।  इसके संपादक है संदीप सृजन।  पृष्ठ 70 पर मेरी कविता भागलपुर कि दामिनी छपी है। 

jald hi ------------

जल्द ही देश जीतेगा ,आम आदमी जीतेगा और प्रजातंत्र जीतेगा।  बांका लोकसभा सीट से मै भी आवेदन कर रहा हूँ जिसके लिए इस ठण्ड में रोज भ्रमण कर रहा हूँ क्षेत्र का।  अभी तक सुल्तानगंज ,अमरपुर, बांका, बौंसी , शम्भुगंज ,पुनसिया , अकबरनगर ,बिसनपुर , ढाकामोड़ , बाराहाट ,सहकुंड आदि जगहों का दौरा कर चुके है। जगह जगह इस पार्टी के प्रति लोगों में सहानभुति है और मदद करने कि मनसा प्रबल दिख रही है। ई० अंजनी कुमार शर्मा ,आप