शुक्रवार, 27 दिसंबर 2013

naraynpur ki samasya----------

आज आप कि आम सभा गंगा के पार  इस्माईल प्रखंड के नारायणपुर चंडी स्थान ,लक्ष्मीपुर में हुआ। आप के सिद्धांतों को आप कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों को विस्तारपूर्वक समझाया तड़पुरांत लोगों ने भी अपने विचारों के साथ अपनी समस्याओं को  आप कार्यकर्ताओं के समक्ष रखा। सैदपुर गाँव से विक्रमशिला सेतु तक रिंग बांध बनने की योजना थी, पर सैदपुर से इस्माईलपुर तक करीब 5 किलोमीटर तक बांध बना वहाँ से विक्रमशिला पुल तक करीब 5 किलोमीटर तक बांध नहीं बना।  जबकि 3 बार रिंग बांध के लिए भूमि पूजन का कार्य सम्पन्न हुआ है।  बांध नहीं बनने से करीब 50 गांव गंगा की  बाढ़ में जलमग्न रहता है। भारी क्षति होती है जानमाल की। अगर इसकी सूचना हमारे सी एम बिहार को ऊपर से पत्र या नेट के माध्यम से भेजी जाय  तो इसकी छानबीन हो सकती है और रिंग बांध बनवाने के लिए भी पहल हो सकती है। यह कदम आप के लिए भी सकारात्मक पहल होगी। ई 0 अंजनी कुमार शर्मा, आप भागलपुर    

मंगलवार, 24 दिसंबर 2013

gazal-------------------

ग़ज़ल 
किससे किसका भला है 
सबने सबको छला है 
बोली बदली सबों की 
छल बल में जो पला है 
साख बढ़ी है बड़ों की
कीचड़ में जो फला है 
व्यूटी युग की यही है 
हर बंदा दिल जला है 
आज यहाँ  शातिरी ही 
जीने की इक कला है 
ना  है कोई मुलायम 
लोहे में सब ढला  है 
सच्चा इंसान ही अब 
लगता सबको बल है 
ई0 अंजनी कु0 शर्मा,भागलपुर   

dilli rajniti-------------

हर्षवर्धन के कथनी और करनी में कोई समानता नहीं है।  पहले तो वे सरकार बनाने से भाग गए फिर केजरीवाल को सरकार बनाने के लिए उकसाते रहे , अब जबकि सरकार कोंग्रेस के सहयोग से बनने जा रही है तो  बोली बदल गई। अब कहते है कि भ्रष्टाचारियों से हाथ मिलाकर केजरीवाल सरकार  बना रहे है। इससे साफ होता है कि वे कड़ोरों का चूना लगाकर चुनाव के पक्षधर थे दिल्ली में। क्या सीख देना चाहते है दिल्लीवासियों को ? वही हाल शीला दीक्षित जी का है। उनका कहना है कि कोंग्रेस आप को तब तक समर्थन देना जारी रखेगी जब तक वे कुछ कर के दिखाते है, उम्मीद है जनता से किये वादों को पूरा करेगी आप। लगता है वे काफी डर गई है केजरीवाल से। अगर केजरीवाल कठोर कदम भी उठाते है तो कांग्रेस कभी समर्थन वापस नहीं ले सकती है क्योंकि चुनाव दोबारा होती है तो आप पूर्ण बहुमत में आएगी फिर कोंग्रेस के लिए रोटी सेंकना भी मुस्किल हो जायेगी। ई0 अंजनी कुमार शर्मा (वेबसाइट मेनेजर भागलपुर )         

गुरुवार, 19 दिसंबर 2013

यह बात तो तय है की दिल्ली में जो लफरा लगा है सरकार बनाने का उसके लिए जिम्मेवार है भाजपा और अन्ना जी। चुनाव के वक्त अन्ना द्वारा केजरीवाल को किसी के वहकावे में पत्र लिखना और चुनाव में भाजपा द्वारा यह प्रचार करना की आप भोटकटवा है इसका तो पत्ता भी नहीं खुलेगा। नहीं तो आप पूर्ण बहुमत में आती और सरकार बनाती।

ayle ho milan ke bela-----------


अंज जनपद में कलाकारों की  कमी नहीं है, जरुरत है अवसर प्रदान करने की, ये बातें फ़िल्म निर्माता निर्देशक राजीव रंजन दास  ने कही। गुरुवार को संवाददाता सम्मलेन में अक्षया रेस्ट हाउस सुल्तानगंज में बोलते हुए उन्होंने कहा की २२ ज़िलों में अंगिका भाषा बोली जाती है, बोलने वाले करीब ३ करोड़ लोग हैं लेकिन राजनीति का शिकार होकर यह भाषा पिछड़ी हुई है। अंग विश्व साई छाया के बैनर तले 'अयलै हो मिलन के बेला ' जल्द ही फ़िल्म की सूटिंग की जायगी जिसके एक गाने की शूटिंग तथा अजगैवीनाथ , उत्तरवाहनी गंगा के अलावे सुल्तानगंज की प्राकृतिक ,ऐतिहासिक , धार्मिक स्थलों को भी कैद किया जायगा इस फ़िल्म मे। कलाकारों की खीज के लिए २२ दिसम्बर से २८ दिसम्बर तक ओडिशन लिया जायगा। उन्होंने यह भी कहा की वह दिन दूर नहीं कि होलीवूड बालीहूड, भोजीहूड कि तरह अंगीवूड का सपना भी पूरा हो जायगा। अंग विश्व सांई छाया के बैनर तले लगातार अंगिका में चार फिल्मों के निर्माण की भी बातें कहीं उन्होंने। तस्वीर में बाएं से दायें बैठें है ई0 अंजनी कुमार शर्मा, प्रिंस यादव, निर्देशक राजीव रंजन दास, हीरा प्रसाद हरेन्द्र और गीतकार प्रोग्रामर जी। ई0 अंजनी कुमार शर्मा , सियाराम नगर भीखनपुर , भागलपुर-812001          

रविवार, 15 दिसंबर 2013

aam chehra----------


patra-----------

एन एच -80 की  हालत देखनी हो तो सुल्तानगंज के प्रखंड कार्यालय से महज 100 मीटर पश्चिम जाकर देखिये। ऐसा बीभत्स लगता है की मत पूछिए? जबकि उस होकर कौन बड़े से बड़े से पदाघिकारी नहीं गुजरते है? रोज कुछ न कुछ घटनाएं होती ही रहती है।इसका यह हाल  करने वाला मठाधीस कौन है जानते हुए भी लोग चुप हैं। असल में उसी जगह रोड से दक्षिण जो मकान  है उसके घर का वर्षों  से ख़राब पाइप लाइन का कुछ महीने पहले पाइप जोड़ा गया पी एच डी के एक मिस्त्री द्वारा।  चूँकि लोहे का लाइफ चालीस -पचास वर्षों से ज्यादा नहीं है वह जंग लगा हुआ पाइप पूरा डैमेज हो गया। इसी का नतीजा हुआ की पानी के धार  ने पूरा रोड डैमेज कर दिया। दिखावटी में उसको ठीक करने वास्ते रोड के उत्तर बड़ा सा गढढा खोदकर मैन पाइप निकला गया एक सप्ताह पहले।  खोदने में यह भी डैमेज हो गया और इससे भी पानी लीक करने लगा। अब रोड पर जब ब्लाक से बोरिंग चलाया जाता है तो रोड पर पानी ही पानी बहता है। एक तो मकान मालिक ने पाइप  बदलने का काम नहीं किया और दूसरा प्रोब्लेम खड़ा कर दिया आम लोगों के लिए। अब तो अकबरनगर से एन एच 80 का कार्य चल रहा है इसको जल्द से जल्द ठीक नहीं कराया गया तो फिर रोड कैसे बनेगा और दुर्घटनाओं से निजात कैसे पाया जायगा? यह बात उस मिस्त्री से क्यों नहीं पूछा जाता है की पाइप जोड़ने के पहले पाइप बदलकर (नया पाइप ) काम क्यों नही किया ? साथ ही उस मकान मालिक से भी पूछा जाय की महीनों से कान में तेल देकर सोये क्यों हैं ?ई0 अंजनी कुमार शर्मा , आप , ब्लॉक रोड सुल्तानगंज।        

बुधवार, 11 दिसंबर 2013

jod tod-------------------

आम आदमी पार्टी का स्पष्ट मत है कि जोड़ तोड़ नहीं किया जायगा सत्ता हथियाने के लिए दिल्ली में।बाबा रामदेव कितने पक्षधर हैं आप के सभी को पता है? शायद वे आप को दुधमुहाँ बच्चा समझ कर कह रहे है कि दिल्ली में आप सरकार बनाने से हिचक रही है। आलोचना करते हुए कहते है कि अरविन्द केजरीवाल संवैधानिक दायित्व से भाग रहे है।भला बाबा रामदेव को इतनी फुलाने की  क्या आवश्यकता और हड़बड़ी है? शायद जिस पार्टी के वे समर्थक बने हुए है उनके भविष्य का आभाष उनको आगामी लोकसभा चुनाव २०१४ में लग गया है। विदेशी काले धन की  बात तो करते है लेकिन देशी काले धन की बात कभी नहीं करते। ई0 अंजनी कुमार शर्मा , आप भागलपुर    

मंगलवार, 10 दिसंबर 2013

patra-------

दिल्ली चुनाव में असमंजस की स्थिति बनी हुई है आखिर क्यों ? कहाँ तो गडकरी जी
कहते थे कि आप का पत्ता भी नहीं खुल पायेगा दिल्ली में, लेकिन हुआ उल्टा। इनका
तो ये भी कहना था कि अगर देशहित में हो तो कोंग्रेस का साथ देने में कोई
दिक्कत नहीं है। कोंग्रेस और भाजपा गठबंधन के बारे में शत्रुघन सिन्हा ने कहा
है कि कोंग्रेस और भाजपा गठबंधन के बारे में सिरीयसली विचार करना चाहिए।
वही सुषमा स्वराज ने भी कहा है कि शीला से चिंता मत करो सब ठीक हो जायेगा। वही
दिल्ली के भाजपा नेता हर्षबर्धन ने कोंग्रेस का समर्थन लेने के लिए यहाँ तक कह
डाला कि अगर दिल्ली में बीजेपी कि सरकार बनी तो किसी घोटाले कि जाँच नहीं कि
जायगी। तब फिर दिल्ली में चुनाव की नौबत क्यों आ रही है ? कोंग्रेस से मिलकर
भाजपा को सरकार बना लेनी चाहिए। क्योंकि बहुमत भी ज्यादा है इनको। यही तो
केजरीबाल जी भी कह रहे है। आखिर कथनी और करनी में समानता होनी चाहिए न ?

ई o अंजनी कुमार शर्मा, आप भागलपुर 

शुक्रवार, 22 नवंबर 2013

वेब पोर्टल मीडिया सरकार ने दिल्ली में आप को बदनाम करने कि साजिश रची  है।  क्योकि उन्होंने स्टंग आँपरेशन की  गैर सम्पादित फुटेज देने से इंकार किया है। बिना देखे कोई कैसे किसी पर कार्यवाही कर सकता है ? हो सकता है मीडिया सरकार के खिलाफ आप अदालत का भी दरवाजा खटखटा सकता है। जहाँ तक चंदे की बात है कोंग्रेस और भाजपा को करोड़ों में चंदा आता है साथ ही भ्रष्टाचार करके इनलोगों ने देश का कितना पैसा गटर कर चूका है इसका पता नहीं? इसका सुध कोई लेने वाला नहीं है। लेकिन इस घटना  ने विरोधियों के सुर बदल डाले है। जहाँ शीला दीक्षित कहती हैं कि कोंग्रेस को भाजपा से खतरा है न कि आप से। वही भाजपा के नलिन कोहली कहते है कि जो खुद शीशे के घर में रहते है वे दूसरों पर पत्थर नहीं फेंका करते। शायद उनको पता नहीं कि भाजपा और कोंग्रेस एक दूसरे पर पत्थर तो क्या बड़ा बड़ा बोल्डर फेंक रहे है चुनाव में। नई दिल्ली चुनाव में अरविन्द केजरीवाल सबसे भारी पड़ रहे है, क्योकि अरविन्द के अलावे किसी को मैग्सैसे पुरस्कार नहीं मिला है। भारी पड़ रहे है तो  कुछ न कुछ साजिश होनी चाहिए। इसके लिए प्रलोभन देकर शरारती तत्वों को उकसाना भी जरुरी हो जाता है न । इस मामले में अन्ना का कार्यकलाप भी संदेह के घेरे में आ जाता है।
ईo अंजनी कुमार शर्मा, सियारामनगर, भीखनपुर, 
भागलपुर-812001     

शुक्रवार, 15 नवंबर 2013



रातो पहर जो किया करता है रमण मित्रो
वो तितलियों को सिखाता है व्याकरण मित्रो

अपने दिलों में सर्वप्रथम झांककर तो देखो
क्या यह नहीं लग रहा है अतिक्रमण मित्रो

आरोप गढ़ना सबों की अब बन गई आदत
कोई नहीं देखता अपना आचरण मित्रो

छोटे बड़ों का किया करते हैं अनादर अब
दिल को नहीं अब सुहाता तनिक यह क्षण मित्रो

अब अंजनी साफ उलट गई है दुनिया
क्या स्वच्छ अब हो सकेगा पर्यावरण मित्रो

अंजनी कुमार शर्मा
आजकल प्रचार में अपशब्द और दूसरे पर लान्छन लगाना नेताओ द्वारा आप बात हो गई है। आप क्या करेंगे, यह नहीं बोला जाता है? देश में मंहगाई , भ्रष्टाचार, आतंकी हमला , बेरोजगारी चरम पर है। यह किसी को चिंता नहीं है सिर्फ स्वार्थ में लिप्त होकर अपनी डफली अपना राग का आलाप लगा रहे है। यही नहीं लोगों को भ्रमित कर अफवाह फैलाया जाता है , जैसे अभी हुआ नमक के बारे में। कुछ दिन पहले गणेश जी को दूध पिलाने की भी अफवाह फैलाई गई थी। लेकिन अफवाह फ़ैलाने वालों से ज्यादा यहाँ कि जनता दोषी है। कोंग्रेस तो भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है लेकिन भाजपा भी कम नहीं है। शिवसेना से गठजोड़ है जिसका जो बिहारियों को हेय दृष्टि से देखता है और तो और मुम्बई से बिहारियों को खदेड़ा जाता है। मैथिलि को अष्टम सूचि में डालकर भाजपा ने भाषावाद और क्षेत्रियता का बीज समाज में फैला दिया है। जबकि मिथिला भारत का अंग है ही नहीं। मिथिलांचल के नाम पर बज्जिका और अंग प्रदेश को हड़पने कि साजिश हो रही है। क्या इसलिए ही भाजपा को वोट दिया जायगा ?कोंग्रेस और भाजपा में सांठगाठ का पता इससे भी चलता है कि अभी आम आदमी पार्टी को आये हुए चंदों कि जाँच हो रही है जबकि इस पार्टी का हर चीज पारदरशी है लेकिन अज्ञात चंदा जो भाजपा और कोंग्रेस को आती है उसकी जाँच नहीं हो रही है।

मंगलवार, 29 अक्टूबर 2013

narendra modi ka bhashan----------

गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को विकास पुरुष समझकर ही भाजपा ने प्रधानमंत्री के रूप में प्रोजेक्ट किया है। लेकिन उनके भाषणों पर किसी ने गौर नहीं किया कि वे क्या बोलते हैं ?दूसरे प्रदेशों में वे बेदाग निकल गए पर बिहार में दाग लग गया कि वे कितना सही और कितना गलत बोलते हैं?चन्द्रगुप्त को गुप्त वंश का बता दिए जबकि चन्द्र्गुप्त मौर्य वंश के संस्थापक थे। तक्षशिला को बिहार में बता दिए जबकि वह पाकिस्तान में है। सिकंदर को गंगा स्नान करने बिहार पहुंचा दिए जबकि वे सतलज के पास से ही भाग गए थे।  ऐसे  ही उजुल फजूल भाषणों  से जनता को मुर्ख बनाने की कोशिश होती है। इतिहाश और भूगोल से अनभिज्ञ व्यक्ति से क्या प्रधानमंत्री कि कुर्सी की  शोभा  बढ़ेगी ? लच्छेदार और जोर से भाषण देने से क्या यहाँ की जनता को आभाष हो जायगा कि सही रूप में वे प्रधानमंत्री के हक़दार हैं ? इसी तरह हाव -भाव और नौटंकी अंदाज में बोलकर आसाराम ने लाखों भक्तों से क्रूर मजाक किया है। हमको तो यही लगता है कि जितना भाषण देंगे उतना ही भाजपा को क्षति ज्यादा होगी फायदा कम।
ई0 अंजनी कुमार शर्मा ( वेबसाइट मेनेजर, आम आदमी पार्टी भागलपुर )  

सोमवार, 14 अक्टूबर 2013

आम आदमी पार्टी 
वेबसाइट मेनेजर ई0 अंजनी कुमार शर्मा (भागलपुर )
सियारामनगर, भीखनपुर, 
भागलपुर-812001 
मोबाईल-07870825272  
न  भाजपा न कॉंग्रेस, आप से बदलेगा देश
4 दिसम्बर को दिल्ली में बिधान  सभा का चुनाव  है जिसमे आप भी मैदान में है। जहाँ कांग्रेस दागियो और भ्रष्टाचारियो की पार्टी बनकर रह गई है वही भाजपा भी कम नहीं है। इनकी आड़ में नेता  और साधू संत भी दुष्कर्म करने से बाज  नहीं आते है। अपने अरबों खरबों की संपत्ती बना लिए है और काले धन की बात करते है। क्षेत्रीय पार्टियाँ भी लूटो और लुटाओ के सिद्धांत पर काम करती है। सोच यही है उनका कि, 'चलो जिसको समर्थन दे रहे है उनके पास बहुत हथियार रहता है बचाने  के लिए।'
मेरा इशारा सी0  बी0  आई0  से है।आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलती है तो सत्ता में आने के बाद क्या इसी ख्याल से काम  नहीं करेगी क्या ? इसका चुनाव चिन्ह भी झाड़ू है जो घर घर की निशानी है।  झाड़ू नहीं चलेगी तो क्या घर द्वार साफ होगा ? अतः दिल्ली में भी झाड़ू का चलना अति आवश्यक है तभी कूड़ा कचड़ा साफ होगा और स्वच्छ शासन होगा। मेरा अपील है की आप को खुल कर समर्थन दें । 
ई० अंजनी कुमार शर्मा   
  


आपका ही आप है 
आप पार्टी न पाप है 
न किसी का बाप है 
नेक क्रिया कलाप है 
किसी के
 लिए न तो विलाप है 
और पार्टियों जैसा 
न तो यह अभिशाप है 
घोटालेबाजों के
 तिजोरियों का नाप है 
रखता लम्बा धाप है 
शुद्ध सच्चा आलाप है 
न तो
 गीदड़ जैसा पदचाप है 
इसके अंदर ताप है 
बोलता नहीं अनाप शनाप है 
इसके आने से
 दिल्ली में फैला उत्ताप है 
आपका ही आप है 
ई0 अंजनी कुमार शर्मा
 (वेबसाइट मेनेजर आप भागलपुर)

शनिवार, 12 अक्टूबर 2013



दो किलो नमक 
 रिक्सावाला इन्तजार में खड़ा-खड़ा झल्ला रहा था। झल्लाते-झल्लाते  मानो बोर  हो गया। 
घंटों बीत जाने के भी वह सवार वापस नहीं आया जो उसके रिक्से से अभी -अभी उतरा था। बीस रुपया भाडा भी नहीं दिया उसने और तो और उतरते वक्त सौ रुपया पैचा भी ले गया।
उतरते ही वह सवार एक गली में घुस गया यह कहकर कि, 
'छुट्टा नहीं है, बाजार से लौटते ही वापस कर दूंगा। तब तक यह झोला रक्खो और दस मिनट तक इंतजार करो मेरा।' 
लेकिन यह क्या , घंटों इंतजार करने के बाद भी वह सवार  वापस नहीं आया। वह तो गली में ही गुम हो गया। तब रिक्से वाले को अपनी गाढ़ी कमाई का सौ रुपया याद आने लगा। रिक्से वाले का सब्र टूटने लगा। ब्यर्थ का समय नष्ट करना उसने उचित नहीं समझा। चलने के पहले सवार द्वारा थमाए झोले का उसने मुआयना किया खोलकर। यह क्या झोले में सिर्फ दो किलो  नमक निकला। 
सवार की ठगविद्या पर रिक्सावाला काफी हतास और निराश हुआ। अपनी बुरबकी पर पश्चाताप भी। प्रस्थान करने से पहले मन ही मन बुदबुदाया, ' ऐसा भी दुनिया में ठग होता है जो गरीबों को भी ठगने से बाज  नहीं आता है। ' 
ई0 अंजनी कुमार शर्मा 
सियारामनगर, भीखनपुर ,
भागलपुर-812001 
मोबाईल -0 7870825272     

मंगलवार, 1 अक्टूबर 2013

beti------

मध्य प्रदेश  सरकार  की तरफ से बेटी बचाओ अभियान के तहत यह कविता संग्रह निकाली  गई है, पृष्ट २०  पर मेरी रचना है 

बुधवार, 18 सितंबर 2013



भागलपुर की दामिनी 
भागलपुर की दामिनी 
हवस का शिकार होकर भी कुछ नहीं बोलती 
मदद के लिए लोग आते हैं 
लेकिन दामिनी
 सिर्फ लोगों के कुर्ते और पायजामे को 
ऊपर से निचे तक निहारती है 
फिर शुन्य में खो जाती है 
शायद दरिंदों ने 
उसे अच्छी तरह से मैनेज कर लिया है 
दिल्ली की अदालत ने 
जो कुछ दरिंदों को फाँसी की सजा सुनाई है
उसी का खौफ यहाँ के दरिंदों में घर कर गया है 
लेकिन दामिनी के पैरों में काफी सूजन है 
हाथ भी फूला हुआ है
जगह जगह पट्टियाँ भी बँधी हुई है 
आखिरकार यह सब अपने आप तो नहीं हो गया 
हवस का शिकार
बनाकर इसको भी तो गाड़ी से ही फेंका गया  
फिर भी दामिनी खामोश है 
दरिंदों ने उसके मुंह में मानों अलीगदी ताला जड़ दिया हो  
और चाभी भी कहीं छिपा दिया हो  
सबको उसने असमंजस में डाल दिया है 
दिल्ली की दामिनी 
और भागलपुर की दामिनी में यही तो बड़ा फर्क है
ई 0 अंजनी कुमार शर्मा (अंगिका -हिंदी साहित्यकार ),
सियारामनगर,भीखनपुर ,भागलपुर -812001 
जन्म तिथि -1 / 02 /1954 
मो ० -7870825272 

मंगलवार, 17 सितंबर 2013

बनना चाहता है सब , इस युग में सरताज
चाँद -सूरज को छूने , चला गया अब प्याज 

सोमवार, 16 सितंबर 2013

प्रेस रिपोर्ट 
आम आदमी पार्टी भागलपुर से निष्कासित बिछुब्ध गुट में हतासा, स्वार्थ , अनुशासनहीनता , मनमानेपन का बोध होता है। यदा कदा मीडिया में गलत समाचार छपवाने की ललक रहती है।  और मीडिया  वाले भी विक्री बढाने के लिए समाचार छाप देते है। न तो अब इनलोगों का आम आदमी पार्टी के वेबसाइट में कोई रिकॉर्ड है न कोई इनको दिल्ली में चुनाव प्रचार के लिए बुलाया है।  लेकिन अपने मुह मिया मिठू वाली बात को चरितार्थ करते है। असल में ये लोग दिल्ली जाने की बात जो करते है वह यह है की आम आदमी पार्टी को चुनाव में ये लोग हराना चाहते है क्योंकि इनमे से अधिकांश भाजपा और आर एस एस का मुखोटा है। 
ई o अंजनी कुमार शर्मा वेबसाइट मैनेजर आप भागलपुर     

गुरुवार, 22 अगस्त 2013

badh--------

भागलपुर-सुल्तानगंज पथ NH 80 के दोनों ओर समुद्र ऐसा दृश्य हो गया है। सड़क से मात्र कुछ  इंच निचे पानी का स्तर है , और जल के बढने से कब सड़क पर पानी बहने लगेगा कहना मुश्किल है ? प्रशासन रोज फोटो ही खीच रहा है शायद उनको और जल बदने का इंतजार है तभी राहत  सामग्री पर ध्यान देंगे। आदमी के साथ माल-मवेशियों का बुरा हाल है। सड़क पर ही बाद पीड़ितों का जमावड़ा लगा हुआ है।  यातायात पूरी तरह से बाधित है।    

बुधवार, 21 अगस्त 2013

akshaya-------

अक्षया रेस्ट हाउस एवं विवाह भवन अजगैवीनाथ धाम, सुल्तानगंज , भागलपुर का प्रथम तल का बाथरूम का दृश्य। कल करीब 40 नेपाली शिव भक्तों ने इसमें विश्राम किया।  

rakhi-----

येन  बद्धो बली राजा, दानवेन्द्रो महाबलः, तेन त्वाम नु बध्नामि रक्षे माँ चल माँ चल। 

शनिवार, 10 अगस्त 2013

tringandha patrika----

पटना से निकलने वाली यह 'तृणगंधा' पत्रिका का अंक -13  अप्रैल -मई 2013 है, जो पटना से निकलती है l इसके संपादक देवकीनन्दन शुक्ल हैं l इस अंक में आलेख, ललित निबंध, संस्मरण, लघुकथा, दोहे आदि स्तरीय है जो पाठकों को बांधने में संक्षम है l संपादकीय में साहित्य में फैले भ्रष्टाचार पर करारा चोट किया गया है l प्रथम पृष्ट पर ही मेरी लघुकथा छापकर संपादक ने श्रेष्ठ पत्रिका होने का परिचय दिया है l  इसके अलावे पृष्ठ 10 पर आलेख 'निराला के काव्य में राष्ट्रीय उद्बोधन' पठनीय और ज्ञानबर्धक है। पृष्ठ 38 पर डॉ राजेंद्र पंजियार के दोहे भी अच्छे हैं। कवर पृष्ट के फोटो पर्यावरण को बढ़ावा देने वाले लगे। यह फोटो हाल ही संपादक के यूरोप भ्रमण के दौरान लिए गए हैं। 

शुक्रवार, 28 जून 2013

akka mahadevi---------

एक महान महिला संत, महादेवी अक्का का जन्म 12 वीं शताब्दीमें दक्षिण के कर्णाटक राज्य में उदुतदी नामक स्थान पर हुआ। वो एक महान शिवभक्ता थी। 10 वर्ष की आयु में ही उन्हें शिवमंत्र में दीक्षा प्राप्त हुई। उसने अपने सलोने प्रभु का सजीव चित्रण अनेकों कविताओं में किया है। उनका कहना था कि वो सिर्फ नाम मात्र को एक स्त्री है किन्तु उनका देह -मन -आत्मा सब शिव का है। 
कहते है कि स्थानीय जैन रजा कौशिक , महादेवी अक्का के अप्रतिम सौन्दर्य पर मुग्ध हो गया था। परिवार के लोग शादी के लिए सहमत हो गए , क्योंकि राजा के कोप का भाजन परिवार वाले नहीं बनना चाहते थे। लेकिन शादी के बाद भी महादेवी अक्का अपने प्रभु की भक्ति के रंग में रंगी हुई थी। राजा  की अभिलाषा कभी पूरी न हो सकी। वो ऐसे नास्तिक राजा की सेवा के लिए अपना जीवन अर्पण न कर सकी। महादेवी ने सांसारिक जीवन से संन्यास लेकर जन्म भूमि तथा ससुराल को छोड़कर साधू हो गई। कहा जाता है कि वो अपने लम्बे बालों से अपना तन ढंकती थी क्योंकि उनका मानना था कि परमात्म प्राप्ति की राह में वस्त्र व्यर्थ के अलंकार हैं। उनकी एक कविता कुछ यूँ है ---'तीर जो लगे तो इतना गहरा कि पाख भी दिखने न पाएं। प्रभु से लिपटो तो इतनी दृढ़ता से कि हड्डियाँ टूट कर चूर हो जाये। ऐसा जोड़ लगा लो प्रभु से कि जोड़ की भी सत्ता न रह पाए।'     

बुधवार, 26 जून 2013

Amma ke vichar--------

हम दूसरों को जो देते है वही हमें वापस मिलता है, प्रेम दें तो प्रेम मिलता है, द्वेष देते हैं तो द्वेष मिलता है। 'प्रेम' त्याग और सेवा के माध्यम से प्रकट होता है। हम जिस वस्तु को अपना मानते हैं, उसे दूसरों के हित में जब त्याग देते है, दूसरों को दान में दे देते हैं, तब प्रेम प्रकट होता है। प्रेम भावना से प्रेरित होकर जब हम दूसरों के हित में कर्म करते है तब हमें उन सत्कर्मों के फल भी अवश्य प्राप्त होते हैं। दूसरे  को देने के लिए जब हम एक फूल तोड़ते हैं, तो उस फूल की महक पहले हमें मिलती है। सत्कर्मों के फल सर्वप्रथम करता को प्राप्त होते हैं।    

सोमवार, 24 जून 2013

paryavaran kundaliya----------

देख रहे सब विश्व में, पर्यावरण का रंग।
अब तो समझो यही है,शंकर औ बजरंग।।
शंकर औ बजरंग, कितना ही कहर ढाया।
केदारघाटी में, सबको खूब रुलाया।।
छेड़छाड़कर धरा को, मुसीबतें ना बढाओ।
जिंदगी में अब तो, पर्यावरण अपनाओ।।
ई0 अंजनी कुमार शर्मा(पर्यावरणविद, अंगिका-हिंदी साहित्यकार, वेबसाइट मेनेजर आप भागलपुर)
(अहमदाबाद प्रवास के दौरान लिखी गई कुण्डलिया, 24/6 /13 को)   

शुक्रवार, 21 जून 2013

uttrakhand trasdi------

इतना बड़ा त्रासदी उत्तराखंड में देखने को मिला, यह सरकार की नाकामी और मौसम बिभाग की भारी  चूक की वजह से हुआ। अगर मौसम बिभाग को यह मालूम था की भारी  वारिस होने वाला है तो क्यों नहीं तीर्थयात्रियों को सतर्क किया गया? दूसरी बात यह है की हर जगह मिट्टी को पाटकर कंक्रीट से धरती के गर्भ में वर्षा के पानी को जाने से रोक दिया जाता है। साथ ही नदियों के रास्ते को संकीर्ण बना दिया जाता है, वह तो ओवरफ्लो होगा ही  और तांडव  नृत्य शंकर की ही तरह करेगा ही। जितना लोग विकास  की अंधी दौड़ में भागेगा उतना ही विनाश पीछे-पीछे चलेगा। आज केदारनाथ का अस्तित्व मिट गया, भविष्य में और भी शहरों का यही हाल होगा अगर हम नहीं चेते तो। ई0 अंजनी कुमार शर्मा(पर्यावरण विद, साहित्यकार, वेबसाइट मेनेजर आम आदमी पार्टी भागलपुर )

शनिवार, 8 जून 2013

JANNE YIGYA BATEN---------------

1 )जो विवेक से नियमों को तो सीख लेता है किन्तु जीवन में उन्हें उतारता नहीं, वह ऐसे आदमी की तरह है जिसने अपने खेतों में मेहनत की , मगर बीज नहीं बोया--सदी  2 )सहनशीलता होना अच्छी बात है , परन्तु अन्याय का विरोध करना उससे भी उत्तम है --जयशंकर प्रसाद 3 )वही सच्चा साहसी है जो कभी निराश नहीं होता --कन्फुशियस4 ) आलोचना को छोड़कर हर व्यवसाय सीखने में  मनुष्य को अपना समय लगाना चाहिए क्योंकि आलोचना तो सब बने बनाये ही हैं ---वायरन5 )हमें लोहे को अवश्य ही उस समय पीटना चाहिए जब कि वह गरम हो , किन्तु पालिश करना तो अवकाश के समय हो सकता है ---ड्राईडेन6 ) जो अपने पर अनुशासन नहीं रख सकता है , वह दूसरों पर अनुशासन कैसे रख सकता है --सूत्र कृतांग 7 ) जो मूर्ख प्रकाशमान दिन में कपूर का दीपक जलाता है , शीघ्र ही उसके दीपक में रात को भी तेल नहीं होगा --शेख सादी8 )संसार में आंसू की जो महिमा है वह आखों की भी शायद ही हो , आँख यदि जहर है तो आंसू अमृत , एक यदि रूप है तो दूसरा स्वरुप --रंजन सूरिदेव L     

शुक्रवार, 7 जून 2013

khas baten -----------

1 )जल्दी सोने वाला और जल्दी उठने मनुष्य आरोग्यवान , भाग्यवान और ज्ञानवान होता है  --फ्रेंकलिन 2 )जितना ज्यादा हम अध्धयन करते हैं उतना ही ज्यादा हम को अपने अज्ञान का आभास होता जाता है --शेली 3 )योग्यता से व्यतीत हुए जीवन को हमें वर्ष के नहीं बल्कि कर्म के अच्छे पैमाने से नापना चाहिए --शेरिडन 4 )मनुष्य को जिम्मेदारी के पद पर नियुक्त कर दो वह परिस्थिति के अनुसार उन्नति करेगा --सूक्ति 5 )अनुभव एक रत्न है और इसे ऐसा होना भी चाहिए क्योंकि प्रायः यह अधिक मूल्य में ख़रीदा जाता है --शेक्सपियर 6 )जिज्ञासा तीब्र बुद्धि का एक स्थायी और निश्चित गुण  है--सेमुअल जान्सन 7 )वीर होने के लिए मनुष्य को अपने कर्त्तव्य से अधिक काम करना होता है --रेनाल्ड्स   




बुधवार, 5 जून 2013

paryavaran dohe-----------


जैसे जैसे बढ रही, आबादी घनघोर l  
और सिमटकर रह गया, जंगल का सब छोर l l 1 
होती रहती गाछ पर, ठक ठक  कि आवाज l 
जिसे कोई साँप पर, झपट रहा हो बाज l l 2
बाढ़ और तूफान से, होते लोग तवाह l 
शासक सोते चैन से, होकर वेपरवाह l l 3
शनैःशनैः यह प्रकृति, बदल रही है चाल l 
झेल रहे हैं लोग सब, प्रलय सदृश भूचाल l l4 
मर जाये जब आदमी, करते सभी विलाप l 
मगर पेड़ को काटकर, क्यों खुश होते आप l l 5
ई0 अंजनी कुमार शर्मा(साहित्यकार एवं पर्यवारंविद)  


मंगलवार, 4 जून 2013

jardalu aam-------------

राष्ट्रपति के लिए पैक हुआ जर्दालू आम 
तिलकपुर यानि मेरे गाँव से चुनिंदा किस्म के जर्दालू आम बिहार सरकार  की ओर से महामहिम राष्ट्रपति प्रणव मुख़र्जी, प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह एवं अन्य विशिष्ठ अतिथियों को भेजे जाने के लिए सोमवार को पैक किया गया l मंगलवार को विक्रमशिला एक्सप्रेस से आम दिल्ली के लिए भेजा जायगा l तिलकपुर स्थित मधुवन नर्सरी के मालिक किसानश्री अशोक  कुमार चौधरी ने कहा कि 600 पैकेट में 30 क्विंटल आम की पैकिंग कराई गई l पहली बार वर्ष 2007 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा अंग की सौगात के रूप में तिलकपुर का जर्दालू आम भेजा गया था l इस वर्ष छठी बार आम दिल्ली भेजा जा रहा है l 

भागलपुर समाचार ------

भागलपुर समाचार
1) भागलपुर के लिए ख़रीदे गए विमान ने अमेरिका से भरी उडान l
2)चारा घोटाला --सी बी आई की विशेष अदालत ने दस लोगों को दी सजा l
3) इमरजेंसी की सुविध नहीं , रेफर होते हैं मरीज l
4) अब गंगा ब्रिज के दोनों ओर होगा टोल टैक्स बैरियर l
5) शांति भंग करने वाले नहीं हो सकते साधु l
6) कैंप जेल के 94 वर्षीय बंदी की मौत l
7) सिगरेट नहीं देने पर दुकान जलाने  का प्रयास l 
8) दहेज़ के लिए विवाहिता को पीट कर मार  दल l
9) एकल निविदा से चंपा पुल का टेंडर रद्द l
10) भागलपुर का लाल विदेश में लहरा रहा है परचम l
11) आज से हटेंगे शहर से अवैध होर्डिंग l 

सोमवार, 3 जून 2013

aap ka baithak--------

3 जून को आम आदमी पार्टी की कार्य समिति का बैठक प्रभारी संजोयक कंचन कुमारी की अध्यक्षता में हुई जिसमे कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए l
1) सर्वेसम्मती से सुनील कु0 पासवान, भारत कु0 सिंह, बीबी मुमताज,अनुज कु0 सिंह,अंशदेव निराला ,अर्जुन शर्मा ,ललित टेकरीवाल ,तनवीर हसन ,प्रदीप कु 0 मंडल ,बाबु लाल पासवान और अशोक कु 0 शर्मा को कार्यसमिति का सदस्य मनोनित किया गया l 
2) 15 जून तक आप के जिला परिषद् का गठन किया जायेगा जिसमे विभिन्न प्रखंडों और वार्डों के 125 सदस्य होंगे l 
3) 'जनता की शिकायत  मुख्यमंत्री के नाम ' कार्यक्रम के तहत जन अभियान चलाया जायेगा l 
4) 9 जून को वार्ड 33(बरह्पुरा ) में आप कार्यालय का उद्घाटन किया जायेगा l 
5)15 जून को जिलाधिकारी के समक्ष पार्टी धरना देगी जिसमे प्रशासनिक बिफलता को उजागर किया जायेगा l       

रविवार, 2 जून 2013

aap karyalaya sultanganj-----------

सुल्तानगंज (अजगैविधाम), भागलपुर में ब्लाक रोड, वार्ड-9 में  आम आदमी पार्टी कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन करते हुए डॉ योगेन्द्र( क्षेत्रीय सदस्य)l  साथ में खड़े हुए वेबसाइट मेनेजर एवं सुल्तानगंज -शाहकुंड प्रभारी ई० अंजनी कुमार शर्मा, सचिव शांति रमण, कोषाध्यक्ष दाउद अली l इसके अलावे करीब दस लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की l पुरे बाज़ार में घूमकर सदस्यों ने भ्रष्टाचार एवं अन्य मुद्दों से सम्बंधित परचा दुकानदारों के बीच बितरित किया l     

गुरुवार, 30 मई 2013

dhan se---------

धन से पुस्तकें मिलती हैं किन्तु ज्ञान नहीं।
धन से आभूषण मिलता है किन्तु रूप नहीं।
धन से सुख मिलता है किन्तु आनन्द नहीं।
धन से साथी मिलते है किन्तु सच्चे मित्र नहीं।
धन से भोजन मिलता है किन्तु भूख नहीं।
धन से दवा मिलती है किन्तु स्वास्थ्य नहीं।
धन से एकांत मिलता है किन्तु शांति नहीं।
धन से विस्तार मिलता है किन्तु नींद नहीं।

बुधवार, 29 मई 2013

vichar-dunia ka -is tarah----

1 )दुनिया का सबसे बड़ा जेवर आपकी अपनी मेहनत है।
जो हाथ सेवा के लिए उठते हैं वे प्रार्थना करते होठों से पवित्र हैं।
स्वार्थ में अच्छाईयाँ ऐसे खो जाती हैं, जैसे समुंद्र में नदियाँ।
2 )इस तरह न कमाओ कि पाप हो जाये।
इस तरह न खर्च करो कि कर्जा हो जाये।
इस तरह न खाओ कि मर्ज हो जाये।
इस तरह न बोलो कि क्लेश हो जाये।
इस तरह न चलो कि देर हो जाये।
इस तरह न सोचो कि चिंता हो जाये।
ई० अंजनी कुमार शर्मा 

koi cheej hai to -----------

जीतने की कोई चीज है तो ---प्रेम
पीने की कोई चीज है तो ---क्रोध
खाने की कोई चीज है  तो ----गम
देने की कोई चीज है तो ---दान
दिखाने  की कोई चीज है तो---दया
लेने की कोई चीज है तो ---ज्ञान
कहने की कोई चीज है तो ---सत्य
रखने की कोई चीज है तो ---इज्जत
फेंकने की कोई चीज है तो ---ईर्ष्या
छोड़ने की कोई चीज है तो ---मोह    

ankhon me kya hai -------

आँखों में क्या है 
पिता की आँखों में--फर्ज
माता की आँखों में --ममता
भाई की आँखों में --प्यार
बहन की आँखों में -- स्नेह
अमीर की आँखों में --घमण्ड
गरीब की आँखों में --आशा
मित्र की आँखों में --सहयोग
दुश्मन की आँखों में --बदला
सज्जन की आँखों में --दया
शिष्य की आँखों में -- आदर 

सोमवार, 27 मई 2013

awgun-------

अवगुण नाव की पेंदी में छेद के समान है। यह चाहे छोटा हो या बड़ा , एक दिन नाव को डुबो देगा। कालिदास  

बुधवार, 22 मई 2013

kabya gishthi-------------

आज आकाशवाणी भागलपुर में काब्य गोष्ठी का रिकॉर्डिंग किया गया। जिसमे सभी चारो साहित्यकारों ने धारदार गजलों का पाठ  किया। मुंगेर से पधारे थे गज़लकार अनिरुद्ध सिन्हा, सुलतानगंज से पधारे थे गीतकार अंगिका-हिंदी के सुधीर कु० प्रोग्रामर और भागलपुर के थे अंगिका-हिंदी के साहित्यकार  ई० अंजनी कु० शर्मा, गज़लकार पतझर खैरावादी। सफल संचालन का दायित्व निभाया शंकर कैमुरी ने। इसका प्रसारण 25/5/13 को संध्या  8 बजे से होगा।  

मंगलवार, 21 मई 2013

janm din of raja ram mohan rai-----------

तोडा था अंग्रेज कलक्टर का दंभ (राजा राम मोहन राय के जन्म दिवस पर)--------- आज से 204 वर्ष पहले और आजादी की 1857 की पहली लड़ाई से भी 48 साल पूर्व परतंत्र भारत में राजा राम मोहन राय ने अपने स्वाभिमान और निडर व्यक्तित्व का परिचय दिया था। इनका जन्म कृष्णनगर हुगली जिले के निकट राधानगर गाँव में 22मई, 1722 को हुआ था। राजा राम मोहन राय ने भागलपुर में 1808-1809 तक कलेक्ट्रेट में दीवानी सिसिरस्तेदार (कार्यालय अधीक्षक) के पद पर नौकरी की थी। एक सरकारी कर्मचारी होते हुए भी अपनी अस्मिता और स्वाभिमान को ठेस पहुचने पर तत्कालीन कलक्टर सर फ्रेडरिक हेमिल्टन से विवाद हुआ था। एक दिन ये पालकी पर चढ़ कर गंगा घाट से शहर की ओर जा रहे थे। उसी समय हेमिल्टन घोड़े पर सैर के लिए निकले थे। पालकी में परदे लगे थे, इसलिए कलक्टर को देख नहीं सके। उस समय के शिष्टाचार के अनुसार भारतीयों को अंगरेज अधिका रियों  के आगे सवारी से गुजरना मना था।अभिवादन करना अनिवार्य था। राममोहन वैसा नहीं कर सके। आग-बबूला हो कलक्टर साहब ने पालकी रुकवा कर राममोहन को बुरा-भला कहना शुरू कर दिया। राममोहन ने बहुत समझाया लेकिन कलक्टर का गुस्सा शांत नहीं हुआ। तो आगे समझाना व्यर्थ समझ कर हेमिल्टन साहब के सामने ही राममोहन पालकी पर पुनः सवार होकर आगे निकल गए। राममोहन ने कलक्टर की इस करतूत को अपना अपमान समझा। इसकी लिखित शिकायत गवर्नर जनरल लार्ड मिंटो के पास किया। उन्होंने इसकी जाँच करवाई। जाँच में कलक्टर को दोषी पाया गया।अंतत गवर्नर जनरल के न्यायिक सचिव ने भागलपुर के मजिस्ट्रेट को तीखी टिप्पणी के साथ पत्र लिखा कि वे आशा करते है कि सर फ्रेडरिक हेमिल्टन को आगाह किया जायेगा कि भविष्य में वे देसी लोगों के साथ वाद-विवाद में नहीं फंसेंगे। ई० अंजनी कुमार शर्मा    

सोमवार, 20 मई 2013

prakhand prabhari aap-----------

रविवार को आप की कार्यसमिति की बैठक हुई। जिसमे निर्णय लिया गया कि पेट्रोल पर सरकार द्वारा 1.76 रूपये सरचार्ज को वापस किया जाय। हरी चादर योजना, ए पी एल, बी पी एल, मनरेगा और वृद्धा पेंशन में अनियमितता  को देखते हुए आप जून माह से आंदोलन करेगी। बैठक में प्रखंडों के सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रभारी भी नियुक्त किया गया। शाहकुंड व सुल्तानगंज के लिए ई० अंजनी  कुमार शर्मा, गौराडीह, कहलगाँव, पीरपैती, सन्हौला के लिए गौतम कुमार, गोपालपुर,रंगरा, नवगछिया व इस्माइलपुर के लिए डॉ योगेन्द्र, खरीक, नारायणपुर , बिहपुर के लिए शांति रमण व  निशांत, सबौर , नाथनगर व जगदीशपुर के लिए अर्जुन शर्मा,भागलपुर नगर के लिए अजीत कुमार सिंह, विश्वविद्यालय के लिए ललित टेकरीवाल, भरत कुमार सिंह व गौतम को प्रभारी बनाया गया है। ई०अंजनी कुमार शर्मा (वेबसाइट मेनेजर, आप भागलपुर )     

शनिवार, 18 मई 2013

vande matram par bahas---

वंदे मातरम को इसलाम के खिलाफ कहे जाने पर एक बहस
पिछले दिनों लोकसभा की बैठक अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किये जाने से ठीक पहले वन्दे मातरम की धुन बजाई गई। धुन बजने के दौरान बसपा सांसद  शाफिकुर्ररहमान बर्क सदन से उठ कर बाहर चले गए। उनके ऐसा करने पर लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने उन्हें चेतावनी भी दी। इसके बाद कुछ नेताओं ने इसे संसद का अपमान माना। विवाद बढ़ने  पर रहमान ने कहा कि वे वंदे मातरम को इसलाम के खिलाफ मानते है इसलिए वे उठ कर चले गए। इसपर आम आदमी पार्टी की सदस्य शाजिया इल्मी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा -- इस तरह का सोच सस्ते स्तरकी राजनीति से ज्यादा और कुछ भी नहीं है।किसी को भी न तो देश की परवाह है न ही मुसलमान  या किसी और कौम की कोई फिक्र है। अगर है तो बस उन्हें अपनी राजनीति चमकाने की फिक्र है। जहाँ तक वंदे मातरम के इसलाम के खिलाफ होने का सवाल है, तो उस वक्त भी ऐसा मसला आया था जब इस गायन की परंपरा की शुरुआत हुई थी , लेकिन इसमें जिन पंक्तियों पर ऐतराज था, उन्हें उसी समय हटा दिया गया था।  इसे गाने की भी कोई जबरदस्ती नहीं है, आप चाहें तो गायें या न गायें। आप चाहते तो ख़ामोशी से खड़े रह सकते थे, लेकिन इसके गायन के समय ही संसद से वाकआउट करना अच्छी बात नहीं है।सांसद महोदय को समझना चाहिए की जबसे संसद चल रही है तबसे वंदे मातरम का गायन होता चला आ रहा है।अगर उन्हें गायन पर ऐतराज है तो उन्हें चुनाव ही नहीं लड़ना चाहिए था। हम एक बड़े लोकतंत्र में रहते है, जहाँ हमें हमारी हर बुनियादी चीजों के लिए अधिकार मिला हुआ है, इसमें धर्म भी शामिल है। अपने धर्म, अपनी कौम और अपनी विरासत को सजाने-संवारने का हमें पूरा हक़ है, लेकिन साथ ही जब हम जनता के प्रतिनिधि बनते हैं तो हमारा यह नैतिक दायित्व है कि हम अपनी जनता के बीच सौहार्द का संदेश दें।      

gazal-phir lagakar----------

                    ग़ज़ल 
फिर लगाकर बस्तियों में आग कोई। 
गा  रहा है दूर जाकर फाग कोई।।
अब कोई मेहमान तो आता नहीं।
फिर उचरता क्यों यहाँ पर काग कोई।।
हम सिमाने पर लड़ाई लड़ रहे थे।
आस्तीं में ही छिपा था नाग कोई।।
जब हुई ऋतुराज के आने की चर्चा।
देखकर हरसा गया फिर बाग कोई।।
अपहरण उसका की आखिर हो गया है।
बेचती फिरती थी बच्ची साग कोई।।
आदमियत तीन कौड़ी की हुई है।
फिर उछाला जा रहा है पाग कोई।।

बुधवार, 15 मई 2013

gazal---pahle jaisi----

                      ग़ज़ल 
पहले जैसी बातों में अब धार  नहीं है।
करनी को कथनी से दरकार नहीं है।।
किधर चल पड़ी है अब इस दौर में दुनिया।
नदियो के दोनों ओर कछार नहीं है।।
छिछलेपन से कैसे उबरेगा मानव।
राजा का अब वैसा दरबार नहीं है।।
करना जो भी अपने बलबूते करना।
मुल्क में कोई भी सरकार नहीं है।।
कोसा न करो तुम मंत्री-संत्री को।
गैरों से उनका कोई करार नहीं है।।
नौका जिसपे बैठी है जमकर जनता 
वह खिसक तो रही पर पतवार नहीं है।।


शनिवार, 11 मई 2013


घर में मिले गर माँ को, सबका ही सम्मान 
समझो माँ सबके लिए, है तो इक भगवान
कोई घर माँ के बिना, लगता है वीरान 
मिलता है हर काम में, माँ का ही वरदान 
माँ काली और लक्ष्मी, माँ दुर्गा अवतार 
एक प्रकार से माँ है, जीवन का आधार 
माँ से मिलती धूप है, माँ से मिलती छांव 
ना होने देती कभी, डगमग मेरे पांव 
माँ तो रहती है सदा, आँखों के ही पास
रखती है वह बंधाकर, बरबस मन में आस 
रात-दिन वह कभी नहीं, लेती है अवकाश 
चमकाती है वह सदा, घर-आँगन का वास 
है वह बच्चों के लिए, बुलंदी क़ी उड़ान
ला सकती वह कभी भी, तोड़कर आसमान
अपने जीवन का वही, है आँचल का छांव
माँ से ही है अंजनी, रौशन सारा गांव 

शनिवार, 16 मार्च 2013

nai lekhni july-dec 2012 ank------------

बरेली से निकलने वाली यह तरही हिंदी ग़ज़ल पत्रिका 'नई लेखनी' का जुलाई -दिसम्बर 2012, अंक -4 है जिसमे करीब 240 ग़ज़लें है। इस बार  इसका मिस्रा था ' लौट आया समय हर्ष उल्लास का'। पृष्ठ 6 पर मेरा ग़ज़ल इस प्रकार है।
हर दिशा में जला दीप विश्वास का
लौट आया समय हर्ष उल्लास का
है चतुर्दिक ये उपवन ही उपवन यहाँ
मोल अब चढ़ गया मेरे आवास का
नित्य उत्पन्न होती नई उलझनें
आचरण जो कड़ा है मेरी सास का
देह में प्राण अब शेष हैं ही नहीं
फल मिला मुझको ये मेरे उपवास का
पतझरों के भी जाने से क्या मिल गया
पीटते थे सभी ढोल मधुमास का

गुरुवार, 14 मार्च 2013

भागलपुर इस्टर्न बिहार चेंबर आँफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यसमिति ने 2013-16 के लिए सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद परशैलेन्द्र सर्राफ को तथा महासचिव पद पर जगदीश चन्द्र मिश्र पप्पू को चुना।   दोनों को  कथाकार रंजन, अंगिका-हिंदी साहित्यकार अंजनी कुमार शर्मा , गीतकार राजकुमार, अधिवक्ता विजय राय ने बधाई दी। 
                                      ई० अंजनी कुमार शर्मा  

बुधवार, 13 मार्च 2013

small news-----------

फिर लटका एंटी रेप बिल, नहीं मिल पाई केबिनेट में सहमती।
यमुना बचाओ आंदोलनकारियो के आगे झुकी सरकर।
बर्ड फ्लू -तीन दिनों में 3500  से उपर मारे गए मुर्गे।

सोमवार, 11 मार्च 2013

8 feet ka dhond----------

सिहेश्वर मेले में कृषि विभाग की ओर से लगाई गई प्रदर्शनी में केले का यह धोंद आकर्षण का केंद्र रहा। आठ फीट लंबे इस धोंद में 1500 केले लगे हुए थे। प्रकृति का अजब खेल है निराला।

गुरुवार, 7 मार्च 2013

अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
महिलाएं दृष्टि है और सृष्टि है।

रविवार, 3 मार्च 2013

angika akademy------------

प्राइमरी स्कूलों  में पहली और दूसरी कक्षा के लिए पाठ्यपुस्तक में अंगिका को शामिल किया गया है। इससे अंग जनपद में लोगों में काफी हर्ष है। अब अंगिका भाषियों को इंतजार है कब अंगिका आकादमी बनती है। मै और प्रोग्रामर जी ने नितीश कुमार के विकाश यात्रा में यह बातें मिलाकर उठाई थी जिसका नतीजा सामने आ रही है। 

शनिवार, 2 मार्च 2013

s.p.singh---------

ये हैं एस पी सिंह ओबेराय  जो दुबई में एपेक्स ग्रुप ऒफ़ कंम्पनीज के चेयरमैन हैं। इनको अच्छे काम  के लिए इन्हें लोग मसीहा कहते है। सन 2010 में दुबई के अदालत ने सत्रह भरतीयों को एक पाकिस्तानी नागरिक मिस्त्री खान की हत्या का दोषी पाते हुए मौत की सजा सुनाई थी। यह खबर जब एस  पी सिंह को लगा तो बचाने  के लिए 'ब्लड मनी ' के रूप में दस लाख डॉलर (करीब  5.3 करोड़ )मिस्त्री खान के परिवार को दिए और सबको बचा लिया। इस प्रकार उन्होंने 54 लोगों को मौत की सजा से अभी तक बचाया है। 57 वर्षीय सिंह पंजाब के नंगल में पैदा हुए थे।    

शुक्रवार, 1 मार्च 2013

janu---------

जानू और तानी मुंडन के बाद , साथ में ननिहाल के बच्चे, बभनगामा बिहपुर में।

गुरुवार, 28 फ़रवरी 2013

parihas kahani -----------

परिहास( कहानी ) 


सियारामनगर, भागलपुर में अंजनी  कुमार शर्मा की कहानी 'परिहास ' का पाठ  किया गया। इसपर बोलते हुए व्यंगकार विजेता जी ने कहा , ' यह कहानी बिलकुल नई विधा की कहानी है। आपसी प्रसंग को जिस प्रकार से अंजनी जी ने चित्रण किया है वह काबिलेतारीफ है। ऐसी कहानियों का बहुत ही महत्व है समाज में।' गज़लकार अंजनी कुमार सुमन ने कहा, ' इस कहानी में एक फ्लो है, पाठक को बांधने की शक्ति है। सुनने में कहीं भी बोरियत का अहसास नहीं हुआ। कुछ नए शब्दों का प्रयोग इस  कहानी को एक दिशा प्रदान करती  है। चित्रशाला के निदेशक रंजन जी तो पहले ही कहते आये है कि अंजनी कुमार शर्मा की कहानियों में व्यंग तो रहता ही है चुटीली भी होती है। परिहास कहानी में भी यही मिलता है। इस कहानी के लिए ई० अंजनी कुमार शर्मा को बहुत बधाई।'
अंजनी कुमार शर्मा (अंगिका-हिंदी साहित्यकार)   

goshthi------------

अंजनी कुमार शर्मा के आवास सियाराम्नगर में एक काब्य गोष्ठी हास्य एवं व्यंगकार विजेता मुदगलपुरी की अध्यक्षता में हुई। इसमें मुंगेर से पधारे युवा गज़लकार अंजनी कुमार सुमन ने अपनी धारदार गजलों से गोष्ठी में चार चाँद ल दिया। इनकी पंक्तियाँ थी ' मोहब्बत तुम नहीं करते मोहब्बत हम नहीं करते, ये मीठा रोग न लेते तो इतना गम नहीं करते।' विजेता जी ने करारे व्यंग वाण से आज की व्यवस्था पर करार चोट किया। अंजनी कुमार शर्मा ने भी काव्य पथ कर लोगों को मंत्र मुग्ध किया। गोष्ठी में सुधांशु शर्मा, किरण सिन्हा , आदि मौजूद थे । 
ई ० अंजनी कुमार शर्मा   

मंगलवार, 26 फ़रवरी 2013

maghipurnima----------

माघी पूर्णिमा के दिन सुल्तानगंज(भागलपुर) में लाखों लोगों ने गंगा स्नान किया। यही से लाखों-लाख लोग कांवर लेकर पैदल बाबा धाम जाते है श्रावण माह में। यही के जहान्वी ऋषि थे जिन्होंने गंगा को पी लिया था जब राजा  भागीरथ ने स्वर्ग से धरती पर गंगा को ला  रहे थे। फोटो में अजगैवीधाम का कुछ हिस्सा दिखाई देते हुए। 
अखिल भारतीय  किसान सभा की एक बैठक हुई भागलपुर में  जिसमे बिहार राज्य किसान सभा के नेता कामरेड निरंजन चौधरी, कामरेड  विजय साहू , कामरेड अभिमन्यु मंडल, कामरेड सुदामा सिंह, आम आदमी पार्टी के किसान नेता ई० अंजनी कुमार शर्मा के अलावे तमाम किसान मौजूद थे। किसानों की समस्याओं के बारे में चर्चा करते हुए लोगों ने कहा की देश में अभी किसान बदहाली की जिन्दगी जी रहे  है। सरकार रेल बजट, आम बजट तो हर साल पेश करती है लेकिन किसानों को इससे कोई फायदा नहीं हो रही है।हर प्रांत में रोज किसान आत्महत्या कर रहे है। आम बजट में ही किसानों का बजट शामिल कर दिया गया है  जबकि देश में अस्सी प्रतिशत आबादी किसानों की है तो क्यों नहीं अलग से कृषि बजट  पेश हो? केंद्र एवं राज्य सरकार पर लोगों ने यह भी आरोप लगाया की सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए ही हर साल बजट पेश किया जाता है। बैठक की अध्यक्षता कामरेड  निरंजन चौधरी ने किया। ई० अंजनी कुमार शर्मा (आम आदमी पार्टी )     

शनिवार, 23 फ़रवरी 2013

'नेहा शर्मा' भागलपुर , भीखनपुर की बेटी है जिसने कई हिंदी फिल्मों के अलावे तेलगु फिल्मों में अपनी पहचान बना ली है। भागलपुर से कई प्रतिभाओं ने जैसे क्रिकेट , सीरियल में भी अपनी प्रतिभाओं को उजागर किया है। कौन बनेगा करोड़ पति में भी यहाँ के कई प्रतिभाओं ने सोनी टीवी में अपनी पहचान बनाई है। इसी मिटटी से पल्लवित और पुष्वित हुए हिंदी के  दिनकर ,रेणु , नेपाली, बंगला के  वनफूल। सती प्रथा को ख़त्म करने वाले, विधवा विवाह के समर्थक, बल विवाह के विरोधी राजा  मोहन राय यही हुए, हिंदी के जन्मदाता सरहपाद, आज़ाद हिन्द फ़ौज को बनाने वाले आनंद मोहन सहाय, फिल्म अभिनेता अशोक कुमार, किशोर कुमार एवं पांडिचेरी  के संस्थापक अमुल्यो घोष का भी बचपन इसी धरती पर बीता।    

angrath----

अंगजनपद के प्रशिद्ध अंगिका के गीतकार सुधीर कुमार प्रोग्रामर की  अंगिका पुस्तक 'अंगरथ' का लोकार्पण करते हुए बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री माननीय श्री नितीश कुमार।  पुस्तक का अवलोकन करते हुए प्रोग्रामर जी के साथ मुख्यमंत्री।    

बुधवार, 20 फ़रवरी 2013

betuka bayan-----------


स्वामी अग्निवेश जी भगवा चोला पहनकर कभी-कभी ऐसा बयान  देते है कि पता चल जाता है किसी स्वार्थवश बोल रहे है या कहीं से कुछ उनके झोली में आया है। या नहीं तो यह साफ पता चल जाता है कि किसी ने ऐसा बयान  देने के लिए  उकसाया है। अगर यह सब भूल भी जाएँ तो यह कहने में लोगों को कतई शर्म नहीं आनी चाहिए कि स्वामी जी ऐसे ही टिटयाते रहते है बिना तुक का। स्वामी जी का दिमाग कंप्यूटर से भी तेज चलता है। किसी को भी यह पता नहीं चल सका पुरे देश में कि अप्रैल 2011 में जंतर मंतर पर अनशन के दौरान केजरीवाल, अन्ना  हजारे जी को मरवाना चाहते थे। आख़िरकार उनके माथे रूपी कंप्यूटर ने एक साल दस महीने में इस घटिया बात को खोज ही निकाला। स्वामी जी का काम है-1)भगवा चोले को अपमानित करना 2) देश में प्रदूषण फैलाना3) ताक में रहना। बस यही तो काम है स्वामी जी।
                                                                            ई0अंजनी  कुमार शर्मा
                                                                 

शुक्रवार, 15 फ़रवरी 2013

chhapte chhapte---

432 पृष्ठों की यह पत्रिका दीपावली विशेषांक 'छापते छापते ' है जो कलकत्ता से निकलती है। इसके संपादक श्री निवास शर्मा हैं। इसमें हर विधाओं में रचनाएँ छपा करती है। देश भर के साहित्यकारों की इसमें रचना छपती है। यह बहुत समृद्ध पत्रिका है और सभी रचनाकारों को मानदेय भी दिया जाता है। 390 पृष्ठ पर मेरी दो ग़ज़लें  छपी है।

angika patrika------

दोनों पत्रिका अंगिका की है जो बहुत ही महत्वपूर्ण है अंग क्षेत्र के लिए। पहला 'अंगिका लोक ' जनवरी -जून, 2013 का है जिसके संपादक डॉ0 सकलदेव शर्मा हैं और यह लहेरियासराय से निकलती है। 68 पृष्ठों की इस पत्रिका में तरह तरह की सामिग्री हैं। पृष्ठ 47 पर मेरी 10 कुण्डलिया अंगिका में प्रकाशित की गई है। दूसरा पत्रिका 'अंगमाधुरी' का फ़रवरी  है  जिसके संपादक नरेश पाण्डेय चकोर हैं। इसमें पृष्ठ 4 पर मेरा लघुकथा(अंध विश्वास )छपा है।  

गुरुवार, 14 फ़रवरी 2013

200 पेजों का यह भागलपुर से निकलने वाली ऐतिहासिक पत्रिका ' किस्सा ' है जिसका अंक -1, जनवरी-मार्च 2013 हैं , इसके प्रधान संपादक  शिव कुमार शिव तथा संपादक प्रेम प्रभाकर है। क्लेवर इसका अच्छा है, प्रिंटिंग साफ-सुथरी है।  

बुधवार, 30 जनवरी 2013

* अंधा कानून *
संघर्ष करते-करते चली गई दामिनी
जिसकी खातिर हुआ देश भर में बवाल
फिर भी लोगों को रह गया मलाल
जाते-जाते छोड़ गई अनगिनत सवाल
शासन और प्रशासन पर
व्यवस्था और मानसिकता पर
अब थम गया है शोरगुल
सरकार को मिल गई राहत
पूरी दिल्ली थी जहाँ आहत
देखना है कैसे काम करती है कानून
की सिर्फ गिनते जाना है मई-जून
कोई होगा बालिग से नाबालिग
कोई जेल से छूटेगा-भागेगा
किसी का दम जेल के अंदर टूटेगा
कहते है बरसों से कर रहे है राज
फिर क्यों है यहाँ ' अंधा कानून ' आज
ई0अंजनी कुमार शर्मा
(वेबसाइट मेनेजर, आम आदमी पार्टी भागलपुर)

सोमवार, 28 जनवरी 2013

aamaadmi party bhagalpur ka jhandottolan

26 जनवरी 2013 को आम आदमी पार्टी कार्यालय, जेल रोड, भागलपुर में झंडा फहराते हुए संयोजक सतीश चन्द्र सिन्हा। साथ में खड़े है वे0 मेनेजर ई0अंजनी कुमार शर्मा, वकील जीतेन्द्र शर्मा , कुलगीतकार आमोद कुमार मिश्र , जवाहर मिश्र, पवन सिंह,   हरि गोप, शशि रंजन, महेंद्र जी , शाहनवाज आदि।
ई0अंजनी कुमार शर्मा(वेबसाइट मेनेजर, आप भागलपुर)                                                                                            

रविवार, 27 जनवरी 2013

26 jan.



राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर आम आदमी पार्टी जिला समिति भागलपुर कार्यालय परिसर
जेल रोड, तिलकामांझी भागलपुर में जिला संजोजक सतीश चन्द्र सिन्हा ने  ध्वज फहराया। इस अवसर
 पर श्री सिन्हा ने कहा कि भारत की स्वतंत्रता का बोध जब गाँव-गाँव , घर-घर तक पहुंचे तथा उनके हक़
 को छीनने तथा देश को लूटने वाले तथा कथित नेताओं के षड़यंत्र से देश को मुक्ति मिले तब ही हमारी
मातृभूमि स्वतंत्र होगी। यही पवित्र संकल्प हमारे आम आदमी पार्टी का  है। हम आम आदमी पार्टी है
आम आदमी की तरह देश की सेवा करें। इस आयोजन में सर्वश्री जवाहर लाल मिश्र , हरी प्रसाद गोप,
जटा शंकर तिवारी, शशि रंजन, शाहनवाज, संदीप कुमार, आमोद कुमार मिश्र, जीतेन्द्र नाथ शर्मा,
 अमरेन्द्र दत्तात्रेय, ई0अंजनी कुमार शर्मा, पवन सिंह सहित अनेक गण्य मान्य नागरिक , छात्र छात्राएं
 एवं बच्चे सम्मिलित हुए।
ई0अंजनी कुमार शर्मा (वेबसाइट मेनेजर ),आम आदमी पार्टी भागलपुर
ईमेल -aappartybhagalpur@gmail.com        

शुक्रवार, 18 जनवरी 2013

जयपुर में कांग्रेस का  चिंतन शुरू है। सवाल उठता है इसमें महगाई पर कोई चर्चा नहीं हो रही है तो किस बात का चिंतन । कांग्रेस का जनाधार आखिर घटा है तो किन कारणों से, तो फिर चिंतन किस पर और चिंता किस की। भ्रष्टाचार बेकाबू है वहीँ महिलाओं पर अत्याचार बड़ा है। कन्या भ्रूण हत्या , महिलाओं और बच्चों की खरीद फरोख्त और बेख़ौफ़ हिंसा बिचलित करने वाले है।दिल्ली गेंग रैप की घटना के बाद हुए आन्दोलन ने सरकार  को हिलाकर रख   दिया। बढ़ते अपराधों की तोहमत किसके सर पर है ? सिर्फ पार्टी हित की बातें करने से लोग समझ जायेंगे देश हित में चिंतन हो रहा है।देशवासियों को मुर्ख बनाने की बातें अब हर पार्टी छोड़ दे तो उसकी भलाई होगी अन्यथा चिंतन से क्या भला होगा लोगों का ? ई0अ0कु0शर्मा(वेबसाईट मेनेजर,आम आदमी पार्टी भागलपुर )